Virat Kohli and Rohit Sharma T20I Career: टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इंडियन टीम के लिए एक भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में भाग नहीं लिया है. वर्ल्ड कप के बाद भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली वहीं वर्तमान में टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंख्ला खेल रही है. इस सीरीज में भी रोहित और विराट टीम का हिस्सा नहीं है. वहीं श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले के बाद भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने एक ऐसा बयान दिया है जिसके बाद से लग रहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली का टी20 इंटरनेशनल का करियर खत्म हो गया है.
विराट और रोहित का खत्म हुआ टी20 इंटरनेशनल करियर?
हिंदुस्तान में छपी खबर के मुताबिक भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड ने कहा कि ‘टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल के बाद देखेंगे तो टीम में तीन-चार ही ऐसे प्लेयर जो वह मुकाबला खेले थे और अभी श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज खेल रहे हैं. अगले टी20 सीजन को लेकर हमारी सोच अलग है. यंग टीम का श्रीलंका जैसी टीम के साथ खेलने का अनुभव अच्छा रहा है. अच्छी बात यह है कि ज्यादा फोकस अभी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप और टेस्ट चैंपियनशिप पर है. ऐसे में हमारे पास टी20 में युवा खिलाड़ियों को ट्राइ करने का मौका है’.
द्रविड के इस बयान के बाद से ही कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली का टी20 इंटरनेशनल करियर पर अब फुलस्टॉप लगने वाला है. हालांकि द्रविड़ ने दोनों खिलाड़ियों का नाम लेकर ऐसा कुछ बयान नहीं दिया है. वहीं उनके बयान के बिल्कुल सही है. क्योंकि हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह ही चार ऐसे खिलाड़ी हैं जो टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से अभी तक टीम का हिस्सा हैं.
यह भी पढ़ें: