IND vs NZ 2nd Test: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 8 विकेट से हार झेली. अब इस हार के बाद अचानक दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने बड़ा बदलाव कर दिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया है.


एक्सप्रेस स्पोर्ट्स के मुताबिक, वाशिंगटन सुंदर को दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया है. बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट में मिली हार के कुछ घंटों के बाद ही सुंदर की टीम इंडिया में शामिल होने की जानकारी सामने आई. हालांकि अभी आधिकारिक तौरे पर बीसीसीआई की तरफ से सुंदर को टीम इंडिया में शामिल करने को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है.


सुंदर ने 2021 में खेला था आखिरी टेस्ट 


बता दें कि वाशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट मार्च, 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था. अब तक वह भारत के लिए चार टेस्ट खेल चुके हैं. इन मैचों की 6 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 66.25 की औसत से 265 रन बनाए लिए हैं, जिसमें उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट में सुंदर का हाई स्कोर 96* रनों का है. इसके अलावा 7 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 49.83 की औसत से 6 विकेट झटके.


बेंगलुरु टेस्ट में इस तरह टीम इंडिया ने झेली हार 


बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और पहली पारी में 46 रनों पर ऑलआउट हो गई. फिर पहली पारी में बैटिंग के लिए उतरी न्यूजीलैंड टीम ने 402 रन बोर्ड पर लगाए. इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में 462 रन बनाकर न्यूजीलैंड के सामने 107 रनों का लक्ष्य रखा. लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम ने 110/2 रन बनाकर 8 विकेट से जीत अपने खाते में डाल ली. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs NZ: सिर्फ केएल राहुल को हार का जिम्मेदार ठहराना गलत! इन 5 गलतियों का कौन जवाब देगा?