Jacques Kallis on Team India: ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने से 2022 टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है. इस वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमें अपनी जोरदार तैयारियां कर रही हैं. वहीं आईसीसी मेंस रैकिंग में पहले स्थान पर काबिज भारतीय टीम पिछले कुछ समय से टी20 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. एशिया कप में मिली हार के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 सीरीज के पहले मैच में भी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. हालांकि इन सब से हटकर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज आलराउंडर जैक कैलिस ने भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना है.
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार
साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज और वर्ल्ड क्रिकेट के महानतम आलराउंडर माने जाने वाले जैक कैलिस ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत की संभावनाओं पर बात करते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हाल के खराब फॉर्म के वाबजूद भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदार है. उन्होंने कहा कि भारत ने हाल में कुछ अच्छा टी20 क्रिकेट खेला है और वह इस टूर्नामेंट के पसंदीदा में से एक होंगे. वहीं उन्होंने भारत के स्पिनरों पर बात करते हुए कहा कि टीम में ऐसे पीरिडय और गेम होंगे जहां स्पिनर और सिमर हावी होंगे.
वहीं आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के यह दिग्गज खिलाड़ी फिलहाल भारत में लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेल रहे हैं. वह इस लीग में इंडिया कैपिटल्स के ओर से खेल रहे हैं. वहीं कैलिस ने अपने इंटरनेशनल कैरियर में 500 से भी ज्यादा मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 25 हजार से ज्यादा रन और 550 से ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह
स्टैंडबाय: मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: भुवनेश्वर कुमार को ट्रोल करने वालों पर भड़कीं उनकी वाइफ नुपुर, कहा- लोग आजकल नाकारा...