Indian Team and Player's ICC Rankings: भारतीय टीम के लिए 2023 की शुरुआत काफी शानदार तरीके हुई. इस साल टीम ने कई बड़े मुकाम हासिल किए. टीम ने न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज़ जीती. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ के पहले मैच में जीत दर्ज कर टेस्ट की अव्वल नंबर की टीम बन गई है. मौजूदा वक़्त में भारतीय टीम तीनों ही फॉर्मेट की नंबर वन टीम है.
2023 में वनडे और टेस्ट में हासिल किया नंबर वन का मुकाम
भारतीय टीम 2023 से पहले सिर्फ टी20 इंटरनेशनल की नंबर वन टीम थी. लेकिन इस साल की शुरुआत में ही टीम इंडिया ने वनडे और टेस्ट में नंबर वन की रैंकिंग हासिल कर ली है. हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू वनडे सीरीज़ में इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को 3-0 से हराकर वनडे में अव्वल नंबर की रैंकिंग हासिल की. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ से पहले टीम इंडिया आईसीसी रैंकिंग में नंबर चार और न्यूज़ीलैंड नंबर वन पर थी. इंडिया की सीरीज़ में जीत के साथ यह आंकड़ा उल्टा हो गया.
इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में एक पारी और 132 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की थी. इस जीत के बाद टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन की रैंकिंग प्राप्त कर ली. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया नंबर वन और इंडिया नंबर दो पर थी. लेकिन इंडिया की जीत के साथ ये आंकड़ा उल्टा हो गया. नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी शतक लगाकर अपनी आईसीसी रैंकिंग में भी सुधार किया. अब रोहित शर्मा टेस्ट रैंकिंग में नंबर आठवें नंबर पर आ चुके हैं.
वर्ल्ड क्रिकेट में कायम टीम इंडिया का जलवा
मौजूदा वक़्त मे टीम इंडिया टेस्ट, वनडे, और टी20 इंटरनेशनल समेत तीनों ही फॉर्मेट में नंबर वन पर है. इसके अलावा टीम के कुछ खिलाड़ियों ने भी आईसीसी रैंकिंग पर कब्ज़ा किया हुआ. इसमें टीम के पास नंबर वन टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाज़, नंबर वन वनडे बॉलर, नंबर वन टेस्ट ऑलराउंडर, नंबर दो टेस्ट ऑलराउंडर, और नंबर दो टेस्ट बॉलर मौजूद है.
- टेस्ट में नंबर वन टीम इंडिया.
- वनडे में नंबर वन टीम इंडिया.
- टी20 इंटरनेशनल में नंबर वन टीम इंडिया.
- सूर्यकुमार यादव- नंबर वन टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाज.
- मोहम्मद सिराज- नंबर वन वनडे गेंदबाज़.
- रवींद्र जडेजा- नंबर वन टेस्ट ऑलराउंडर.
- रविचंद्रन अश्विन- नंबर दो टेस्ट बॉलर.
- रविचंद्रन अश्विन- नंबर दो टेस्ट ऑलराउंडर.
ये भी पढ़ें...
ICC Rankings: वनडे, टी20 के बाद टेस्ट में भी नंबर वन बनी टीम इंडिया, आईसीसी ने जारी किया ताजा अपडेट