Rishabh Pant & Rahul Dravid: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. फिलहाल, दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर हैं. इस सीरीज का आखिरी मैच बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीकी कप्तान केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. दरअसल, इस सीरीज में लगातार 5वीं बार ऐसा हुआ, जब भारतीय कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टॉस नहीं जीत पाए. इस मैच में जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी. वहीं, भारतीय टीम सीरीज के आखिरी मैच में भी बिना किसी बदलाव के साथ उतरी है.


पूरी सीरीज बिना बदलाव के खेली टीम इंडिया


दरअसल, भारतीय टीम आखिरी मैच में बिना किसी बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है. इस तरह भारतीय टीम मैनेजमेंट ने 11 खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया, और पूरी सीरीज में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया. कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और भारतीय टीम मैनेजमेंट की नजर आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) पर है. यह वर्ल्ड कप अक्टूबर महीने में आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेला जाएगा. वहीं, अगर इस सीरीज की बात करें तो शुरूआती 2 मैच हारने के बाद भारतीय टीम (Indian Team) ने शानदार वापसी करते हुए तीसरे और चौथे मैच में साउथ अफ्रीका (South Africa) को बड़े अंतर से हराया.


आखिरी टी20 के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेन्द्र चहल, आवेश खान


ये भी पढ़ें-


IND vs SA T20: पूर्व भारतीय खिलाड़ी का ऋषभ पंत पर बड़ा बयान, कहा- गलतियों से नहीं सीखेंगे तो टीम से गवांनी पड़ सकती है जगह


Temba Bavuma Ruled Out: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा निर्णायक मैच से बाहर, यह खिलाड़ी संभालेगा कमान