India vs England: एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम (India) आज इंग्लैंड (England) के लिए रवाना हुई. बीसीसीआई (bcci) ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं. तस्वीरों में भारतीय टीम काफी तरोताजा नजर आई. बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से 6 तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में रोहित शर्मा (rohit sharma) नजर नहीं आ रहे हैं, ऐसे में फैंस लगातार रोहित की गैरमौजूदगी पर सवाल कर रहे हैं.
इस दिन जाएंगे रोहित शर्मा
ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर समते कुछ प्लेयर्स को छोड़कर ज्यादातर खिलाड़ी आज इंग्लैंड के लिए रवाना हुए. शेष खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद इंग्लैंड जाएंगे. खिलाड़ियों के दल में कप्तान रोहित शर्मा नजर नहीं आए. ऐसे में फैंस ने रोहित की अनुपस्थिति पर सवाल उठाए. रोहित इंग्लैंड दौरे पर 17 जून को जाएंगे. वह सुबह की फ्लाइट से इंग्लैंड को रवाना होंगे. इसके बाद 20 जून को कोच राहुल द्रविड़ और वह खिलाड़ी इंग्लैंड जाएंगे जो अभी दक्षिण अफ्रीका सीरीज में खेल रहे हैं और टेस्ट स्क्वॉड में भी शामिल हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (वीसी), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.
टेस्ट सीरीज शेड्यूल
- 5वां टेस्ट: एजबेस्टन, 1 से 5 जुलाई
T20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20: 7 जुलाई, एजेस बाउल
- दूसरा टी20: 9 जुलाई, एजबेस्टन
- तीसरा T20: 10 जुलाई, ट्रेंट ब्रिज
वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे: 12 जुलाई, ओवल
- दूसरा वनडे: 14 जुलाई, लॉर्ड्स
- तीसरा वनडे: 17 जुलाई, मैंचेस्टर
ये भी पढ़ें...
ICC ने नितिन मेनन को अंपायरों के एलीट पैनल में बरकरार रखा, 11 सदस्यीय पैनल में इकलौते भारतीय