WTC Final 2025 India Out Australia Qualify: सिडनी में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. कंगारू टीम ने सीरीज के पांचवें टेस्ट में 6 विकेट से जीत दर्ज की. भारत की इस हार से करोड़ों भारतीय फैंस के दिल टूट गए. इस हार ने टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 की रेस से भी बाहर कर दिया. वहीं भारत को हराने वाली कंगारू टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया.
पहले दक्षिण अफ्रीका ने WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था और अब ऑस्ट्रेलिया फाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन गई. ऑस्ट्रेलिया को अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र 2023-25 में 2 टेस्ट और खेलने हैं. वहीं टीम इंडिया ने इस चक्र का आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल लिया. भारत के पास WTC फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए सिडनी टेस्ट हर हाल में जीतना था. सिर्फ जीत ही टीम इंडिया को आगे ले जा सकती थी.
कब और कहां होगा WTC 2025 का फाइनल?
बता दें कि आईसीसी की तरफ से पहले ही WTC फाइनल के लिए तीराख और वेन्यू तय किया जा चुका है. यह खिताबी मुकाबले लंदन के लॉर्डस स्टेडियम में 11 से 15 जून, 2025 के बीच खेला जाएगा. वहीं 16 जून को जरूरत पड़ने पर रिजर्व डे के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा. बता दें कि लॉर्ड्स में पहली बार WTC खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया है डिफेंडिंग चैंपियन
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की डिफेंडिंग चैंपियन है. 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मैच खेला गया था. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 से हराकर खिताब अपने नाम किया था. अब एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है.
इस बार तीसरे एडीशन का फाइनल खेला जाएगा. सबसे पहले एडीशन का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुआ था. फिर दूसरे एडीशन का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. अब तीसरे एडीशन के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी.
ये भी पढ़ें...