Indian Team 2022: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम को पहले मैच में हार सामना करना पड़ा है. 2022 में हार भारतीय टीम का पीछा नहीं छोड़ रही है. टीम को एक के बाद एक हार झेलनी पड़ रही है. भारतीय टीम ने इस साल अब तक कुल 20 मैच गंवा दिए हैं. टीम के लिए यह साल कुछ अच्छा नहीं गुज़रा है. टीम ने अब तक कुल 3 टेस्ट, 7 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच गंवाए हैं. इससे पहले न्यूज़ीलैंड दौरे पर भी भारतीय टीम ने वनडे सीरीज़ गंवाई थी. 


टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल गवाया था


हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भी भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी थी. टीम ने पूरे वर्ल्ड कप अच्छा प्रदर्शन करके सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. लेकिन सेमीफाइनल में टीम को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेटों से करारी हार झेलनी पड़ी थी. वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल के अलावा सिर्फ साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक मैच गंवाया था. 


एशिया कप में सुपर-4 से हुई थी बाहर


टी20 वर्ल्ड कप से पहले खेले गए एशिया कप 2022 में भारतीय टीम सुपर-4 के आगे नहीं जा पाई थी. यहां भारतीय टीम ने कुल पांच मैच खेले थे, जिसमें से 3 में जीत हासिल की थी और 2 में हार झेली थी. इसमें एक टीम को एक हार पाकिस्तान के खिलाफ और एक श्रीलंका के खिलाफ मिली थी.  


2015 में भी बांग्लादेश से हारी थी सीरीज़


गौरतलब है कि इससे पहले 2015 में भी भारतीय टीम ने बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज़ गंवाई थी. उस वक़्त महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान थे. दोनों के बीच यह पांचवीं सीरीज़ खेली जा रही है. भारतीय टीम अब तक कुल 3 सीरीज़ जीत चुकी है. अब देखना होगा कि क्या इस सीरीज़ पर भी भारतीय टीम कब्ज़ा कर पाती है या नहीं. 


ये भी पढ़ें...


IND vs BAN: जानिए पहले मैच में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने किसे ठहराया ज़िम्मेदार? बोले- ‘184 काफी नहीं थे’