गंभीर और सूर्यकुमार यादव के इस फैसले ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में डुबोई भारत की नैया, आपको भी नहीं होगा यकीन
IND vs ENG 3rd T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 में टीम इंडिया को 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार में कोच और कप्तान का गलत फैसला शामिल रहा.
![गंभीर और सूर्यकुमार यादव के इस फैसले ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में डुबोई भारत की नैया, आपको भी नहीं होगा यकीन Indian team management coach Gautam Gambhir and captain Suryakumar Yadav decision for Dhruv Jurel in IND vs ENG 3rd T20I गंभीर और सूर्यकुमार यादव के इस फैसले ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में डुबोई भारत की नैया, आपको भी नहीं होगा यकीन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/d64647d0faafa26bc4a6c5783334bb511738134635033582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs ENG 3rd T20I Dhruv Jurel: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला बीते मंगलवार (28 जनवरी) राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला गया. मुकाबले में टीम इंडिया को 26 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत की इस हार में कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर का एक गलत फैसला शामिल रहा. दोनों के फैसले ने मानिए टीम की नैया डुबो दी. तो आइए जानते हैं कि गंभीर और सूर्या ने ऐसा क्या फैसला लिया.
बता दें कि टीम इंडिया को मुकाबले में रन चेज करना था. रन चेज के दौरान टीम इंडिया लगातार विकेट गंवा रही थी. इस दौरान टीम मैनेजमेंट की तरफ से फैसला लिया जाता है कि नंबर छह पर वाशिंगटन सुंदर को भेजा जाए. सुंदर छठे नंबर पर बैटिंग के लिए आए. इस दौरान ध्रुव जुरेल डगआउट में बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. सुंदर एक ऑलराउंडर के तौर पर टीम में खेलते हैं, जबकि जुरेल विकेटीकपर बल्लेबाज हैं. इसके बावजूद सुंदर को जुरेल से पहले भेजने का फैसला किया गया.
सुंदर की खराब बैटिंग के बाद टीम मैनेजमेंट का यह फैसला बिल्कुल गलत साबित हुआ. सुंदर ने 15 गेंदों में बिना कोई बाउंड्री लगाए सिर्फ 06 रन स्कोर किए. सुंदर के बाद अक्षर पटेल नंबर सात पर बैटिंग के लिए आए. इस बार भी ध्रुव जुरेल को डगआउट में इंतजार करना पड़ा. फिर अक्षर के आउट होने के बाद ध्रुव जुरेल को नंबर 8 पर बैटिंग के लिए भेजा गया, लेकिन जब तक मुकाबला टीम इंडिया के साथ निकल चुका था.
मुकाबले का हाल
राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहला बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड टीम ने 20 ओवर में 171/9 रन बोर्ड पर लगाए. फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी टीम इंडिया 20 ओवर में 145/9 रन ही बोर्ड पर लगा सकी. इस तरह टीम इंडिया ने मुकाबले में 76 रनों से हार झेली.
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)