Gautam Gambhir On Filed Fight PAK Player: गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सर्खियों में बने हुए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गंभी को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त कर दिया है. गंभीर ने हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ को रिप्लेस किया. इसी बीच हम आपको बताएंगे कि किस पाकिस्तानी खिलाड़ी से हमेशा गंभीर की मैदानी जंग चली. अक्सर मैदान पर गंभीर का एग्रेसिव रूप देखने को मिलता था. अगर मैच पाकिस्तान के खिलाफ है, तो उनकी किसी न किसी जुबानी जंग तो होनी ही रहती थी.
हम यहां बात कर रहे हैं शाहिद अफरीदी की. इंडिया-पाकिस्तान के मैच में अक्सर शाहिद अफरीदी और गौतम गंभीर के बीच तीखी बहस देखने को मिलती थी. कई बार तो बात इतनी बढ़ जाती थी कि मैदान पर मौजूद अंपायर्स को बीच में आना पड़ता था. अफरीदी ने कुछ महीनों पहले गंभीर के साथ हुई लड़ाइयों के बारे में बात की थी.
कब-कब मैदान पर भिड़े अफरीदी और गंभीर?
2007 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए एक वनडे मैच में गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी. मैच में गंभीर सिंगल लेने के लिए दौड़ रहे थे, तभी अफरीदी उनके रास्ते में आ गए. इसके बाद दोनों के बीच बहस होने लगी. बात इतनी बढ़ गई कि मैदान पर मौजूद अंपायर्स को दोनों को अलग करना पड़ा था.
फिर 2009 के एक वनडे मैच में भी गंभीर और अफरीदी के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी. भारत और पाकिस्तान के बीच यह वनडे मुकाबला कानपुर में खेला गया था.
गंभीर से लड़ाई पर क्या बोले शाहिद अफरीदी?
'समा टीवी' पर बात करते हुए अफरीदी से उनकी और गंभीर के बीच होने वाली लड़ाई के बारे में सवाल पूछा गया. लाला ने जवाब देते हुए कहा, "बात 2005-06 की है. इसके ऊपर काफी ज़्यादा बात होती रही है. ये चीज़ें हो जाती हैं. वो चाहता था कि इंडिया जीते, मैं पाकिस्तान के लिए लड़ रहा था. इस तरह की चीज़ें हो जाती हैं. मैदान के बाहर अहम चीज़ें होती हैं. ग्राउंड के अंदर इस तरह की चीजें होना कोई बड़ी बात नहीं होती है, लेकिन इंसान भूल जाता है और आगे बढ़ता है.
ये भी पढ़ें...
माइकल वॉन ने टीम इंडिया पर लगाया बड़ा आरोप, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गिलक्रिस्ट ने भी किया समर्थन