India World Cup Squad 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का एलान मेगा इवेंट के शुरू होने से ठीक 1 महीना पहले कर दिया. टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ श्रीलंका के कैंडी में प्रेस वार्ता करते हुए टीम का एलान किया. टीम की घोषणा होने के साथ फैंस के बीच एक अलग बहस भी देखने को मिली. वर्ल्ड कप टीम में किस आईपीएल टीम का दबदबा देखने को मिला इसको लेकर फैंस लगातार चर्चा करते हुए दिखाई दिए.
भारत की 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप टीम को देखा जाए तो उसमें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस का जलवा देखने को मिला. भारत और मुंबई इंडियंस दोनों टीमों की कप्तानी रोहित शर्मा संभाल रहे हैं. उन्हें मिलाकर कुल 4 मुंबई इंडियंस प्लेयर्स को भारत की टीम में जगह मिली है. इसमें रोहित के अलावा ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है.
अन्य आईपीएल टीमों से चुने गए खिलाड़ियों को देखा जाए तो उसमें से कोलकाता नाइट राइडर्स से शार्दुल ठाकुर और श्रेयस अय्यर, दिल्ली कैपिटल्स से कुलदीप यादव और अक्षर पटेल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से विराट कोहली और मोहम्मद सिराज जबकि गुजरात टाइटंस से हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल और मोहम्मद शमी को जगह मिली है.
चेन्नई और लखनऊ से 1-1 खिलाड़ी, 3 फ्रेंचाइजियों के किसी खिलाड़ी को नहीं चुना गया
आईपीएल के 16वें सीजन का खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स से वर्ल्ड कप टीम में सिर्फ 1 खिलाड़ी को जगह मिली है जो रवींद्र जडेजा हैं. इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स टीम से लोकेश राहुल वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने में सफल हो सके हैं. इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीम से एक भी खिलाड़ी को भारत होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली है.
यहां पर देखिए किस IPL फ्रेंचाइजी से कितने खिलाड़ियों को भारत की वर्ल्ड कप टीम में मिली जगह:
मुंबई इंडियंस - रोहित शर्मा, जसप्रित बुमराह, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव
गुजरात टाइटंस - शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी
दिल्ली कैपिटल्स – अक्षर पटेल, कुलदीप यादव
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - विराट कोहली, मोहम्मद सिराज
कोलकाता नाइट राइडर्स - श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर
चेन्नई सुपर किंग्स – रवींद्र जडेजा
लखनऊ सुपर जाइंट्स - केएल राहुल
यह भी पढ़ें...