India Tour of West Indies: इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनज़र टीम इंडिया अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान गुरुवार को होना है. सामने आई जानकारी के मुताबिक आर अश्विन (R Ashwin) की एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज को लेकर बुधवार देर रात सिलेक्टर्स के बीच मीटिंग हुई है. अश्विन के अलावा केएल राहुल और कुलदीप यादव की भी टीम इंडिया में वापसी होगी. केएल राहुल और कुलदीप यादव दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से ठीक पहले चोटिल हो गए थे. टीम की कमान हालांकि रोहित शर्मा के हाथों में ही रहेगी.
लेकिन खराब फॉर्म से गुजर रहे विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज से आराम दिया जा सकता है. इसके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी पांच मैचों की टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. इन दोनों खिलाड़ियों की एशिया कप में वापसी तय मानी जा रही है.
अश्विन की इसलिए हो रही है वापसी
बीसीसीआई पहले ही वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान कर चुका है. वनडे सीरीज से विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के अलावा रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत को भी आराम दिया गया है.
लेकिन टी20 सीरीज में रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या की वापसी हो जाएगी. वहीं आर अश्विन को टी20 वर्ल्ड कप के प्लान का हिस्सा बनाकर टीम इंडिया में वापस लाने की तैयारी हुई है.
Virat Kohli के बचाव में उतरे बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, कहा- आप उनके नंबर्स को देखिए