IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की बदल जाएगी प्लेइंग 11? जानें कौन होगा बाहर
IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर में खेला जाएगा. इस टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव दिख सकता है.
IND vs BAN 2nd Kanpur Test Playing XI: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 27 सितंबर (शुक्रवार) से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला गया था. चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया ने 280 रनों से जीत दर्ज की थी. पहले टेस्ट में शानदार जीत दर्ज करने के बावजूद टीम इंडिया कानपुर टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव कर सकती है.
चेन्नई में मुकाबला लाल मिट्टी की पिच पर खेला गया था, जबकि कानपुर का टेस्ट काली मिट्टी की पिच पर खेले जाने की बात कही जा रही है. जैसे लाल मिट्टी की पिच पर तेज गेंदबाज के लिए मदद होती है, वैसे ही काली मिट्टी की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार होती है. चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तीन पेसर और दो स्पिनर्स दिखाई दिए थे. अब कानपुर टेस्ट में यह आंकड़ा उल्टा हो सकता है. कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया तीन स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है.
किसका कटेगा पत्ता?
चेन्नई टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था. कानपुर टेस्ट में आकाश दीप या फिर मोहम्मद सिराज में से किसी एक को बाहर बैठाकर लोकल स्पिनर कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम कानपुर टेस्ट में किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर आती है. कानपुर से आने वाले कुलदीप यादव के लिए होम क्राउड के सामने टेस्ट खेलना एक अलग अनुभव हो सकता है.
कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, आकाश दीप/मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.
ये भी पढ़ें...
SL vs NZ: 147 साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ ऐसा, श्रीलंका-न्यूजीलैंड मैच में हुआ ये बड़ा कारनामा