Indian Cricket Team Reached Adelaide: भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद है. सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ में खेला जा चुका है. अब 06 दिसंबर से एडिलेड में ओवल में खेले जाने वाले पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट की तैयारी चल रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया एडिलेड पहुंच चुकी है. यह वही मैदान है जहां 2020 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 36 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.
रेव स्पोर्ट्ज के जरिए टीम इंडिया के एडिलेड पहुंचने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए शेयर की गई. भारतीय टीम ने एडिलेड पहुंचने से पहले कैनबरा में प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय पिंक बॉल वॉर्म अप मैच खेला था. भारतीय टीम ने वॉर्म अप मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की थी.
2020 में 36 रनों पर ऑलआउट हुई थी टीम इंडिया
2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए टेस्ट में टीम इंडिया 36 रनों के स्कोर पर ढेर हुई थी. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 191/10 रन बनाए थे. फिर टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 36/9 रनों पर ढेर हो गई थी. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर 9 विकेट गिरने के साथ टीम इंडिया ऑलआउट कैसे हो गई. दरअसल मुकाबले में 11वें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरने वाले मोहम्मद शमी रिटायर हर्ट हो गए थे. इस तरह टीम इंडिया 36 रनों पर ढेर हो गई थी.
एडिलेड टेस्ट जीतकर 2-0 की बढ़त बनाना चाहेगी टीम इंडिया
इस बार यानी 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया एडिलेड टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाना चाहेगी. पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में 295 रनों से जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त बना ली थी. अब एडिलेड टेस्ट में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे. रोहित पहले टेस्ट में उपलब्ध नहीं थे.
ये भी पढ़ें...