कानपुर में खेलने से टीम इंडिया ने किया मना? भारत-बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट पर मंडराए संकट के बादल
IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर में खेला जाना है. इस मैच से पहले सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि टीम इंडिया ने मुकाबला खेलने से मना कर दिया.
![कानपुर में खेलने से टीम इंडिया ने किया मना? भारत-बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट पर मंडराए संकट के बादल Indian team Refused to play 2nd IND vs BAN test in Kanpur Green Park reports India vs Bangladesh कानपुर में खेलने से टीम इंडिया ने किया मना? भारत-बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट पर मंडराए संकट के बादल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/25/875aa81125eea6d098439d820b34d94a1727268819455582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs BAN 2nd Kanpur Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा. मुकाबले के लिए टीम इंडिया कानपुर पहुंच चुकी है. लेकिन अब सामने आई खबर चौंकाने वाली है, जिसमें बताया गया कि टीम इंडिया कानपुर में टेस्ट खेलने के पक्ष में नहीं है.
दैनिक जागरण के अखबार में छपी एक खबर में कहा गया कि भारतीय टीम मैनेजमेंट के कुछ अधिकारियों ने ग्रीन पार्क में खेलने से मना कर दिया. रिपोर्ट में आगे बताया गया कि बीसीसीआई की नीतियों के कारण उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ को मुकाबले की मेजबानी दी गई है. फिर आगे बताया गया कि अंतिम फैसला यही हुआ कि बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क में ही खेला जाएगा. मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है.
बता दें कि भारतीय टीम ने ग्रीन पार्क में आखिरी मैच नवंबर, 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जो एक टेस्ट मैच था. भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर का टेस्ट ड्रॉ पर खत्म किया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में खेले जाने वाले टेस्ट में टीम इंडिया का नतीजा क्या रहता है.
280 रनों से जीता था चेन्नई टेस्ट
गौरतलब है कि भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला गया था. चेन्नई में हुए टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने मेहमान बांग्लादेश को 280 रनों से करारी शिकस्त दी थी. चेन्नई टेस्ट चौथे ही दिन समाप्त हो गया था.
कानपुर टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
नजमुल हसन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद और जाकिर अली अनिक.
ये भी पढ़ें...
ईशान किशन को टीम इंडिया में वापसी के लिए अभी करना होगा और इंतजार? इस वजह से नहीं मिल सकेगा मौका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)