Arshdeep Singh: भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में शानदार परफॉर्म कर सभी को हैरान कर दिया. इस मैच में गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 4 ओवरों में 32 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे. इस मैच में अर्शदीप ने पारी की शुरुआत में कप्तान बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को आउट पर पाकिस्तानी बल्लेबाज़ी क्रम की कमर तोड़ दी थी.


दबाव बनाने की आई योग्यता


उन्होंने अर्शदीप के बारे में बात करते हुए कहा, “अगर हम बीते कुछ सालों में अर्शदीप को देखें, जिस तरह से उसने परफॉर्म किया है. वह देखते हुए मुझे लगता है कि उस लड़के के अंदर दबाव बनाने की योग्यता आई है. उसने आईपीएल में मेहनत की और वह अलग-अलग चरणों में मेहनत कर रहा है. वह भारतीय टीम के लिए पॉवरप्ले और डेथ ओवर्स में गेंदबाज़ी कराता है.”


उसका भविष्य अच्छा है


उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, “जो धैर्य उसने दिखाया है, वह उसके विचार प्रक्रिया की स्पष्टता है. वह अच्छा लड़का है. उसके करियर में उतार चढ़ाव आए, लेकिन एशिया कप के बाद जिस तरह से उसने वापसी की है और दबाव झेलने की शानदार झमता दिखाई और जिस तरह से उसने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में गेंदबाज़ी की, मैं उससे बिल्कुल हैरान हूं. हमें उसे विश्वास है और उसका भविष्य अच्छा है.”



गौरलतब है कि एशिया कप 2022 में अर्शदीप की काफी आलोचनाएं हुई थीं. इसके बाद उन्होंने टी20 विश्व कप में जो वापसी की है, वो काबिल-ए-तारीफ है. पहले मैच शानदार परफॉर्मेंस करने के बाद भारतीय टीम के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने अर्शदीप सिंह की प्रशंसा की. उन्होंने अर्शदीप सिंह के बारे में कहा कि जिस तरह से वो मेहनत कर रहा है, टीम इंडिया में उसका भविष्य अच्छा है.


ये भी पढ़ें....


T20 World Cup 2022: बारिश की वजह से रद्द हुआ न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान का मैच, नहीं हुआ टॉस


Watch: नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच की तैयारी करते दिखे दिनेश कार्तिक, नेट्स में दिखाया आक्रामक रूप