India vs New Zealand टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार झलेने के बाद टीम इंडिया अपने अगले दौरे के लिए रवाना हो गई है. टीम इंडिया न्यूज़ीलैंड दौरा करेगी. इस दौरे में दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी. टी20 सीरीज़ के लिए हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया गया है. टीम के रवाना होने के बाद एक ऐसी फोटो सामने आई है, जिसमें टीम के कुछ खिलाड़ी एयरपोर्ट के फर्श पर सोते हुए दिखाई दे रहे हैं.


एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों ने ली नींद


इस फोटो में सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और युजवेंद्र चहल दिखाई दे रहे हैं. तीनों एक दूसरे के सहारे सो रहे हैं. सूर्या दीवार में टेक लगाए हुए हैं. ऋषभ पंत सूर्या के पैर के उपर सिर रखे हुए हैं और चहल पंत के उपर सिर रखकर सो रहे हैं. युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह फोटो शेयर किया था.


कब शुरु होगी सीरीज़


टी20 सीरीज़ की शुरुआत 18 नवंबर, शुक्रवार से होगी. वहीं, सीरीज़ का दूसरा मैच 20 नवंबर, रविवार और आखिरी मैच 22 नवंबर, मंगलवार को खेला जाएगा. इसके बाद 25 नंवबर, शुक्रवार से वनडे सीरीज़ का आगाज़ होगा. वनडे सीरीज़ में भी कुल तीन मैच खेले जाएंगे. तीनों मैच क्रमश: 25, 27 और 30 नवंबर को खेले जाएंगे. वनडे सीरीज़ के लिए टीम के कप्तान शिखर धवन होंगे. इस पूरे दौरे से टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और आर अश्विन जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.


टी20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया


हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत, शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.


वनेड सीरीज़ के लिए टीम इंडिया


शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक.


 


 


ये भी पढ़ें....


ENG vs PAK Final: पाकिस्तान और इंग्लैंड में से किसकी हो सकती है जीत? संजय बांगर ने दिया दिलचस्प जवाब


T20 WC 2022 का सफर खत्म होने के बाद भारत लौटे विराट कोहली, एयरपोर्ट पर फैंस ने लुटाया प्यार