श्रीलंका में भारतीय टीम का क्वारंटीन पीरियड खत्म, स्विमिंग पूल में मस्ती करते दिखे सभी खिलाड़ी
शिखर धवन की अगुआई में श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम ने गुरुवार को तीन दिन का अपना अनिवार्य क्वारंटीन पीरियड खत्म कर लिया. इसके बाद सभी खिलाड़ी एक साथ स्विमिंग पूल में मस्ती करते दिखाई दिए.
![श्रीलंका में भारतीय टीम का क्वारंटीन पीरियड खत्म, स्विमिंग पूल में मस्ती करते दिखे सभी खिलाड़ी Indian team's quarantine period ends in Sri Lanka, all players were seen having fun in the swimming pool श्रीलंका में भारतीय टीम का क्वारंटीन पीरियड खत्म, स्विमिंग पूल में मस्ती करते दिखे सभी खिलाड़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/01/d94fe54ea02369afb0060af98abd6713_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शिखर धवन की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त श्रीलंका दौरे पर है. यहां टीम इंडिया ने आज अपना तीन दिनों का अनिवार्य क्वारंटीन पीरियड भी पूरा कर लिया. इसके बाद सभी खिलाड़ी एक साथ स्विमिंग पूल में मस्ती करते दिखाई दिए. बीसीसीआई ने ट्विटर पर इसका फोटो शेयर किया.
भारतीय टीम के खिलाड़ी आज क्वारंटीन पीरियड पूरा होने के बाद स्विमिंग पूल में मस्ती करते दिखे. सभी ने एक साथ खूब मस्ती की. इस दौरान कप्तान शिखर धवन और उप कप्तान भुवनेश्वर कुमार भी उनका पूरा साथ देते दिखे.
The joy of getting out of quarantine 😀
— BCCI (@BCCI) July 1, 2021
All smiles ☺️ ☺️
Fun video coming up soon on https://t.co/uKFHYe2Bag 🎥#TeamIndia 💙 #SLvIND pic.twitter.com/tKYJt7xdqr
वनडे सीरीज़ के साथ होगी दौरे की शुरुआत
बता दें कि इस दौरे पर टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज़ और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज़ खेलनी है. 13 जुलाई को पहले वनडे के साथ इस दौरे की शुरुआत होगी. दूसरी तरफ कोहली की अगुवाई में भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड दौरे पर है. जहां उसे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है. टेस्ट टीम के खिलाड़ी श्रीलंका दौरे पर आई टीम का हिस्सा नहीं हैं.
भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया.
भारत बनाम श्रीलंका शेड्यूल
पहला वनडे- 13 जुलाई (आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो)
दूसरा वनडे- 16 जुलाई (आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो)
तीसरा वनडे- 18 जुलाई (आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो)
वनडे सीरीज़ के सभी मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2:30 बजे खेले जाएंगे.
पहला टी20- 21 जुलाई (आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो)
दूसरा टी20- 23 जुलाई (आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो)
तीसरा टी20- 25 जुलाई (आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो)
टी20 सीरीज़ के सभी मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7:00 बजे से खेले जाएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)