T20 World Cup 2022: क्या ज़िम्बाब्वे भारतीय टीम के लिए बन सकती है विलेन? सेमीफाइनल का सपना कर देगी चूर, जानिए समीकरण
T20 World Cup 2022 IND vs ZIM: भारतीय टीम सुपर-12 में अपना आखिरी मैच ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगी. क्या इस मैच में ज़िम्बाब्वे टीम इंडिया के लिए विलेन बन सकती है. जानिए पूरा समीकरण.
T20 World Cup 2022 IND vs ZIM: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम (India Team) अब तक कुल चार मैच खेल चुकी है, जिसमें से टीम ने 3 में जीत हासिल की है. वहीं, टीम इंडिया सुपर-12 का आखिरी मैच 6 नवंबर, रविवार को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मेलबर्न में खेलेगी. फिलहाल, भारतीय टीम 6 प्वाइंट्स के साथ ग्रुप-2 में शीर्ष पर मौजूद है. टीम को बिना किसी रुकावट सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपना आखिरी मैच जीतना होगा. अगर टीम इंडिया अपना आखिरी मैच हार जाती तो क्या होगा? आइए जानते हैं कैसा रहेगा पूरा समीकरण.
ग्रुप-2 में मौजूद सभी टीमें अपने 4-4 मैच खेल चुकी हैं. इसमें नीदरलैंड्स के अलावा सभी टीमें सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई हैं. इसमें टीम इंडिया 6 प्वाइंट्स के साथ नंबर वन, साउथ अफ्रीका 5 प्वाइंट्स के साथ नंबर 2, पाकिस्तान 4 प्वाइंट्स के साथ नंबर 3, बांगलादेश 4 प्वाइंट्स के साथ नंबर 4 और ज़िम्बाब्वे 3 प्वाइंट्स के साथ नंबर पांच पर मौजूद है.
भारत के अलावा अफ्रीका का सीधा है समीकरण
जिस तरह भारतीय टीम ज़िम्बाब्वे से जीतकर सीधा सेमीफाइनल में दाखिल हो जाएगी, वैसे ही साउथ अफ्रीका भी अपना अगला मैच (नीदरलैंड्स के खिलाफ 6 नवंबर, रविवार) जीतकर सीधा सेमीफाइनल का टिकट कटवा लेगी. अगर भारत-अफ्रीका अपने आखिरी मैच हार जाती हैं तो सभी टीमों के लिए सेमीफाइनल में जाने उम्मीद बरकरार रहेगी.
ज़िम्बाब्वे भारत से जीतकर 5 प्वाइंट्स पूरे कर लेगी, जो साउथ अफ्रीक के नीदरलैंड्स के खिलाफ हारने के बाद बराबर हो जाएंगे. इसके बाद दोनों टीमों के बीच नेट- रन रेट से ज़रिए फैसला होगा.
भारत और साउथ अफ्रीका के हारने का सबसे बड़ा फायदा पाकिस्तान और बांग्लादेश को होगा. पाकिस्तान बांग्लादेश 4-4 प्वाइंट्स के साथ मौजूद हैं. ऐसे में कोई भी टीम जीतकर 6 अंक पूरे कर लेगी और सीधा सेमीफाइनल में चली जाएगी. क्योंकि पाकिस्तान और बांग्लादेश 6 नवंबर, रविवार को एक दूसरे के सामने होंगी. हालांकि, हार के बाद भी भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बना लेगी, लेकिन उसके लिए साउथ अफ्रीका का हारना भी ज़रूरी होगा.
ये भी पढ़ें.....