Indian Squad For ENG Series: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आएगी. इस दौरे पर भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों के अलावा 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होगा. वहीं, इससे पहले भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया जाएगा. बीसीसीआई चयनकर्ता भारतीय स्क्वॉड का चयन 11 जनवरी को करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कई बड़े नामों को आराम दिया जा सकता है. साथ ही कई युवा खिलाड़ियों को स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है.


भारतीय स्क्वॉड में किस-किस खिलाड़ी को मिलेगा मौका?


इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में अभिषेक शर्मा की जगह रियान पराग की वापसी संभव है. इसके अलावा रमनदीप सिंह की जगह शिवम दुबे को मौका मिल सकता है. इसके अलावा अक्षर पटेल, युजवेन्द्र चहल और वरूण चक्रवर्थी का चयन तकरीबन तय माना जा रहा है. इस स्क्वॉड में विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन के अलावा संजू सैमसन दावेदार हैं. साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ और साईं सुदर्शन की दावेदारी मजबूत मानी जा रही है. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आराम दिया सकता है.


इन तेज गेंदबाजों का चयन तकरीबन तय...


इस भारतीय स्क्वॉड में तेज गेंदबाज के तौर पर अर्शदीप सिंह, आवेश खान और यश दयाल का चयन तकरीबन तय माना जा रहा है. इसके अलावा मयंक यादव, विजयकुमार वयशक और हर्षित राणा का चयन फिटनेस पर निर्भर करेगा. बताते चलें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होगा. भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज के मुकाबले कोलकाता के अलावा चेन्नई, राजकोट, पुणे, मुंबई में खेले जाएंगे. इसके बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी.


ये भी पढ़ें-


Rishabh Pant: 'ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना सकता है...', रवि अश्विन ने बताया मजेदार तरीका