Indian Cricket Team Shameful Record In Second Half Of Year: टीम इंडिया के लिए 2024 का साल अच्छा भी रहा और खराब भी रहा. इस साल टीम ने आईसीसी ट्रॉफी के रूप में 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जीता. वर्ल्ड कप जीतने के बाद मानिए भारतीय टीम पर ग्रहण सा लग गया. वर्ल्ड कप के बाद टीम के हेड कोच के रूप में बदलाव हुआ. गौतम गंभीर को जिम्मेदारी सौंपी गई और उसके बाद से भारतीय टीम ने तमाम शर्मनाक रिकॉर्ड बना डाले. टीम के लिए 2024 का पहला हाफ शानदार और दूसरा हाफ काल साबित हुआ.
साल के दूसरे हाफ में टीम इंडिया के शर्मनाक रिकॉर्ड
- श्रीलंका के खिलाफ 27 साल बाद द्विपक्षीय वनडे सीरीज में हार झेली.
- भारत ने पूरे साल कोई वनडे मुकाबला नहीं जीता, ऐसा 45 साल बाद हुआ.
- घरेलू सरजमीं पर टेस्ट का सबसे कम टोटल (46 रन) बनाया.
- न्यूजीलैंड के खिलाफ 36 साल बाद घरेलू टेस्ट में हार का सामना किया.
- बेंगलुरु में 19 साल बाद टेस्ट में हार झेली.
- घरेलू टेस्ट सीरीज में 12 साल बाद हार का सामना किया.
- वानखेड़े स्टेडियम में 12 साल बाद टेस्ट में हार का सामना किया.
- घरेलू सरजमीं पर 24 साल बाद टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ हुआ.
- 41 साल बाद घरेलू सरजमीं पर एक साल में 4 टेस्ट गंवाए.
- 10 साल बाद एक ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2 मैच गंवाए.
- मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 12 साल बाद टेस्ट मैच गंवाया.
- मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 8 साल बाद अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में हार का सामना किया.
गौरतलब है कि गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद ऊपर बताए गए तमाम शर्मानाक रिकॉर्ड कायम हुए. भारतीय टीम ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग में 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. वर्ल्ड कप जीतने के साथ राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया था. इसके बाद गौतम गंभीर को टीम इंडिया का अगला हेड कोच बनाया गया. गंभीर के कोच बनते ही टीम इंडिया का मानिए डाउनफॉल शुरू हो गया या फिर टीम पर ग्रहण लग गया.
ये भी पढ़ें...