Indian Team: अश्विन-जडेजा के साथ अक्षर पटेल को भी टीम इंडिया में मिलने चाहिए और मौके, जानें वजह
Axar Patel: ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भारतीय टीम के लिए 2014 में डेब्यू किया था. वे भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेलते हैं.
![Indian Team: अश्विन-जडेजा के साथ अक्षर पटेल को भी टीम इंडिया में मिलने चाहिए और मौके, जानें वजह Indian Team Should gave more chance to allrounder Axar Patel With Ashwin and Jadeja Know why Indian Team: अश्विन-जडेजा के साथ अक्षर पटेल को भी टीम इंडिया में मिलने चाहिए और मौके, जानें वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/19/0e91baa8e27bee262da553872498e28d1689756681815582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Axar Patel, Indian Cricket Team: भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज़ दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेल रही है. पहले मैच में टीम इंडिया एक पारी और 141 रनों से शानदार जीत दर्ज कर चुकी है. ऑलराउंडर अक्षर पटेल इस सीरीज़ में भारतीय टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा हैं, लेकिन पहले टेस्ट में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया. पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम तीन पेसर और 2 स्पिनर्स के साथ उतरी थी.
स्पिन विभाग की ज़िम्मेदारी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और आर अश्विन के हाथों में थी. दोनों ही गेंदबाज़ों पहले टेस्ट में सफल रहे. अश्विन ने 12 और जडेजा ने 5 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं स्क्वाड का हिस्सा रहने वाले ऑलराउंडर अक्षर पटेल को अब टीम इंडिया की ओर से ज़्यादा से ज़्यादा मौके दिए जाने चाहिए. 29 वर्षीय अक्षर बैटिंग और बॉलिंग की खासी काबिलियत रखते हैं.
टीम के स्टार स्पिनर ऑलराउंडर अश्विन की उम्र 36 साल हो चुकी है और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 34 साल के हो चुके हैं. ऐसे में अक्षर को दोनों खिलाड़ियों के बैकअप के रूप में पूरी तरह से तैयार करने के लिए उन्हें टीम में और मौके दिए जाने चाहिए. अक्षर भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं. वहीं इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए अक्षर को उससे पहले की सीरीज़ों में मौका दिया जा सकता है. इस साल फरवरी-मार्च में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अक्षर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था.
अब तक ऐसा रहा अक्षर पटेल का अंतर्राष्ट्रीय करियर
अक्षर पटेल ने भारत के लिए जून, 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच के ज़रिए डेब्यू किया था. वे अब तक 12 टेस्ट, 51 वनडे और 40 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 17.16 की औसत से 50 विकेट लिए हैं और बल्लेबाज़ी में 34.64 की औसत से 513 रन बनाए हैं.
इसके अलावा वनडे में अक्षर ने 31.41 की औसत से 58 विकेट अपने नाम किए हैं और बैटिंग में 19.61 की औसत से 412 रन बनाए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 37 विकेट लिए हैं और बल्लेबाज़ी में 288 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें...
IND A vs PAK A: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर किया पहले बैटिंग का फैसला, देखें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)