IND vs AUS 5th Test: रोहित शर्मा हुए बाहर, लेकिन टॉप ऑर्डर में नहीं आया कोई सुधार; सिडनी टेस्ट में भी हुआ बेड़ा गर्क
Sydney Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पांचवां टेस्ट खेला जा रहा है. पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर धवस्त हो चुका है.
Sydney Test Indian Team Top Order Flop: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव देखने को मिले. सबसे पहला बदलाव कप्तान रोहित शर्मा के रूप में नजर आया. खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा को आराम दिया गया. इसके अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को आकाशदीप की जगह मौका मिला. मुकाबले में रोहित शर्मा बाहर जरूर हुए, लेकिन टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर में कोई बदलाव नहीं आया.
मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट में हिटमैन ओपनिंग करते हुए नजर आए थे. अब सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट में पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर एक बार फिर फ्लॉप होता नजर आए. रोहित के बाहर होने से टीम के टॉप ऑर्डर में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं आया. लंच से पहले यानी पहले ही सेशन में टीम का टॉप ऑर्डर पवेलियन लौट गया.
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में एक बार फिर केएल राहुल ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली. हालांकि राहुल कुछ खास नहीं कर सके. टीम ने पहला विकेट 5वें ओवर में राहुल के रूप में गंवाया, जो सिर्फ 04 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद टीम को दूसरा 8वें ओवर में झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा. जायसवाल ने 1 चौके की मदद से 10 रन स्कोर किए. इसके बाद कुछ देर कोहली और शुभमन गिल ने पारी संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी की.
यह साझेदारी लंच से ठीक एक गेंद पहले समाप्त हो गई. लंच से एक गेंद पहले शुभमन गिल 2 चौकों की मदद से 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस तरह पहले ही सेशन में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर 57 रन के स्कोर पर ढेर हो गया. बता दें कि जायसवाल को स्कॉल बोलैंड, केएल राहुल को मिचेल स्टार्क और शुभमन गिल को नाथन ल्योन ने पवेलियन की राह दिखाई.
ये भी पढ़ें...