नई दिल्लीः न्यूजीलैंड सीरीज से पहले कप्तान विराट कोहली की खुशी का ठिकाना नहीं है. वजह है टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों का लय में लौटना. शिखर धवन ने हाल में वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में शानदार पारियां खेली तो वहीं चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय ने दलीप ट्रॉफी में रन बनाकर वापसी की.



 



 



एक से लेकर चार तक के बल्लेबाज फॉर्म में - 



 



ओपनर मुरली विजय और शिखर धवन जहां शानदार दिख रहे हैं तो नंबर तीन के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी अपना दम दलीप ट्रॉफी में दिखा दिया है. नंबर चार पर खुद बेहतरीन फॉर्म में चल रहे कप्तान कोहली आते हैं. 



 



न्यूजीलैंड सीरीज से पहले टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फिर फिट दिख रहा है बिल्कुल वैसे है जैसे एक साल पहले था.



 



 



दलीप ट्रॉफी में विजय चले



 



वेस्टइंडीज दौरे पर अंगूठे में लगी चोट की वजह से बाहर हुए मुरली विजय ने जोरदार वापसी की है. न्यूजीलैंड सीरीज से पहले विजय ने दलीप ट्रॉफी में अर्धशतक लगाया. इंडिया ग्रीन के लिए खेलते हुए विजय ने 96 गेंद पर 73 बनाए.



वापसी के बाद विजय के ये रन कप्तान कोहली के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं.



 



शिखर ने शानदार पारी खेली



 



लंबे समय से फॉर्म के लिए जूझ रहे शिखर पिछली सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ लय में लौटते दिखे. उन्होंने अर्द्धशतक लगाया था.



 



शिखर धवन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 84 रन बनाए. पिछले एक साल में ये उनकी सबसे बड़ी पारी है. इससे पहले शिखर ने अगस्त 2015 में शतक लगाया था. न्यूजीलैंड सीरीज से पहले शिखर धवन इंडिया रेड के लिए दलीप ट्रॉफी का फाइनल भी खेलेंगे. 10 से 14 सितंबर के बीच दलीप ट्रॉफी का फाइनल होगा. यानी तैयारी का एक और मौका मिलेगा.



 



22 सितंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज है. ऐसे में उम्मीद है शिखर और विजय टीम को अच्छी शुरुआत दिलाएंगे



 



नंबर 3 पर पुजारा लय में लौटे



 



पिछले एक साल से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे पुजारा ने दलीप ट्रॉफी में जोरदार शतक लगाते हुए वापसी के संकेत दे दिए हैं. इंडिया ब्लू से खेलते हुए पुजारा ने 166 रन की बड़ी पारी खेली. इसके पहले उन्होंने अगस्त 2015 में श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाया था. न्यूजीलैंड सीरीज से पहले पुजारा का रंग में टीम की ताकत को बढ़ाएगा.



 



नंबर 4 पर विराट तैयार



 



हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर विराट ने दिखा दिया कि वो कितनी अच्छी फॉर्म में हैं. पिछले एक साल में उन्होंने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. 11 टेस्ट में उनके 684 रन हैं. टीम इंडिया के बल्लेबाजी विराट के इर्द गिर्द घूमती है. न्यूजीलैंड सीरीज में ऐसा ही होगा लेकिन अगर न्यूजीलैंड को हराना है तो उनको टॉप ऑर्डर का पूरा साथ चाहिए होगा.