IND vs SL: श्रीलंका सीरीज़ के लिए नए साल के दिन अभ्यास करेगी टीम इंडिया, वानखेड़े में पसीना बहाएंगे खिलाड़ी
IND vs SL: भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 जनवरी से शुरू होने वाली टी20 सीरीज़ से पहले वानखेड़े स्टेडियम में अभ्यास करेगी. यह अभ्यास नए साल वाले दिन (1 जनवरी, 2023) होगा.
![IND vs SL: श्रीलंका सीरीज़ के लिए नए साल के दिन अभ्यास करेगी टीम इंडिया, वानखेड़े में पसीना बहाएंगे खिलाड़ी Indian team will do a practice session in Wankhede stadium before series against Sri Lanka IND vs SL: श्रीलंका सीरीज़ के लिए नए साल के दिन अभ्यास करेगी टीम इंडिया, वानखेड़े में पसीना बहाएंगे खिलाड़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/31/06c404f41b19bd59f2876a38c456b4be1672491689459582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs SL: भारतीय टीम 2023 की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज़ खेलेगी. इसमें टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेलेगी. टी20 सीरीज़ की शुरआत 3 जनवरी से होगी. वहीं वनडे सीरीज़ 10 जनवरी से खेली जाएगी. टी20 सीरीज़ के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Panyda) टीम की कमान संभालेंगे, जबकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. टी20 सीरीज़ से पहले हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम नए साल के दिन (1 जनवरी, 2023) वानखेड़े स्टेडियम में प्रैक्टिस करेगी, जहां सीरीज़ का पहला मैच खेला जाएगा.
ये खिलाड़ी टीम में कर सकते हैं डेब्यू
इस टी20 सीरीज़ के लिए तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार और शिवम मावी को पहली बार टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा राहुल त्रिपाठी को दूसरी बार भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है. हालांकि, उन्होंने भी अब तक डेब्यू नहीं किया है. इस सीरीज़ में दोनों ही तेज़ गेंदबाज़ भारत के लिए डेब्यू कर सकते हैं, क्योंकि टीम में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार जैसे सीनियर गेंदबाज़ भी मौजूद नहीं हैं. वहीं राहुल त्रिपाठी के डेब्यू को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता है.
शुभमन गिल भी कर सकते हैं टी20 इंटरनेशनल डेब्यू
टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज़ शुभमन गिल को भी इस टी20 सीरीज़ में भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है. इस सीरीज़ में वो अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं. गिल अब तक भारत के लिए टेस्ट और वनडे मैच खेल चुके हैं. उन्होंने अब तक कुल 13 टेस्ट मैचों की 25 पारियों में 32 की औसत से 736 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक जड़े हैं. इसके अलावा 15 वनडे मैचों में उन्होंने 57.25 की औसत से 687 रन बनाए हैं. इसमें उनके नाम एक शतक और 4 अर्धशतक हैं.
टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार.
ये भी पढ़ें...
Rishabh Pant Accident: नींद की झपकी नहीं, इस कारण हुआ था एक्सीडेंट, ऋषभ पंत ने खुद किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)