IND VS ENG: नाटिंघम टेस्ट से पहले हरभजन ने कहा- इंग्लैंड दौरे पर इस खिलाड़ी को खूब मिस करेगी टीम इंडिया
भारत बनाम इंग्लैण्ड टेस्ट सीरीज के पहले दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उनके अनुसार हार्दिक पांड्या को टीम में न रखना भारतीय टीम पर भारी पड़ सकता है.
![IND VS ENG: नाटिंघम टेस्ट से पहले हरभजन ने कहा- इंग्लैंड दौरे पर इस खिलाड़ी को खूब मिस करेगी टीम इंडिया Indian Team will miss Hardik in his england tour IND VS ENG: नाटिंघम टेस्ट से पहले हरभजन ने कहा- इंग्लैंड दौरे पर इस खिलाड़ी को खूब मिस करेगी टीम इंडिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/08/6ee3c75daefc719e7777f790c5befb40_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के ठीक पहले भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को हार्दिक पांड्या को टीम में न रखना भारी पड़ सकता है. हरभजन के अनुसार हार्दिक ने पिछली सीरीज में नॉटिंघम में बेहतरीन गेंदबाजी की थी. भारतीय टीम जब नॉटिंघम में खेलने उतरेगी तो हार्दिक की इसी गेंदबाजी को काफी मिस करेगी.
दरअसल, हार्दिक पांड्या पिछले कुछ समय से इंजरी के कारण टीम से बाहर रहे हैं. इंग्लैण्ड दौरे पर भी उन्हें भारतीय टीम में नहीं रखा गया है. अपनी इंजरी से वापसी करने वाले पांड्या भारत की दूसरी टीम के साथ श्रीलंका के दौरे पर गए थे. श्रीलंका दौरे पर भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था.
श्रीलंका दौरे पर हार्दिक के खराब प्रदर्शन के बाद भी हरभजन सिंह ने कहा कि टीम में ऑलराउंडर होते हैं तो टीम का कॉम्बिनेशन काफी सही रहता है. अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात के दौरान हरभजन ने कहा “मेरे हिसाब से हार्दिक पांड्या का टीम में न होना काफी नुकसानदेह साबित हो सकता है. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट भी इंग्लैंड में ही खेला था, खासकर नॉटिंघम में उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी की थी. भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज की शुरूआत भी इसी मैदान से होने वाली है. इंग्लैंड टीम को इस मैदान पर खेलना काफी पंसद है क्योंकि इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को खूब स्विंग मिलती है”.
हरभजन ने आगे कहा कि” हार्दिक अगर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते तो टीम और मजबूत दिखती. खासकर इंग्लैंड के कंडीशन में वह 10-15 ओवर गेंदबाजी करते तो टीम को बहुत मजबूती मिलती. अच्छी फ्लो में रहने पर वह भारतीय टीम के लिए विकेट भी निकाल सकते थे”.
ये भी पढ़ें
IND Vs ENG: कप्तान विराट कोहली ने दिए संकेत, बतौर ऑलराउंडर Playing 11 में जगह बना सकता है यह खिलाड़ी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)