Team India Practice Match: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) की तैयारी में ज़ोरों-शोरों से लगी हुई है. टीम इंडिया को शेड्यूल के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड से दो अभ्यास मैच खेलने हैं. लेकिन उसके अलावा भारतीय टीम दो एक्ट्रा प्रैक्टिस मैच खेलेगी, जो वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाएंगे. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाला पहला मैच 10 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मैच 12 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस पहले मैच की शुरुआत भारतीय समयनुसार, शाम 4:30 बजे होगी. आइए जानते हैं इस मैच को कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने अभी तक टी20 में अच्छा परफॉर्म किया है. पहले ऑस्ट्रेलिया से टी20 सीरीज़ जीती, फिर अफ्रीका को टी20 सीरीज़ में मात दी. गेंदबाज़ी के लिहाज़ से कमज़ोर दिख रही टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से पहले इन अभ्यास मैचों से ही खुद को मज़बूत करना होगा. पिछले साल का टी20 विश्व कप टीम इंडिया के लिए कुछ खास नहीं रहा था. इस बार टीम इंडिया 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच खेलकर टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत करेगी.
कब होगा मैच?
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाला पहला मैच 10 अक्टूबर, सोमवार को खेला जाएगा. इस प्रैक्टिस मैच की शुरुआत भारतीय समयनुसार शाम 4:30 बजे होगी.
कहां खेला जाएगा मैच?
इस मैच को पर्थ के वाका ग्राउंड में खेला जाएगा.
कहां देख पाएंगे लाइव
बता दें कि इस मैच को किसी भी टीवी चैनल पर लाइव प्रसारित नहीं किया जाएगा. वहीं, मैच को किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम नहीं किया जाएगा. इस मैच को दर्शक यूट्यूब चैनल पर लाइव देख पाएंगे. WACA Livestream YouTube channel पर यह मैच लाइव देख पाएंगे.
भारतीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
ये भी पढ़ें: