वेस्टइंडीज़ दौरे के साथ WTC Cycle 2023-25 की शुरुआत करेगा भारत, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड से भी होगी भिड़ंत
Indian Cricket Team: भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ दौरे के ज़रिए WTC Cycle 2023-25 की शुरुआत करेगी. इसके बाद टीम इंडिया कई और टीमों के साथ सीरीज़ खेल अंत तक पहुंचेगी.
![वेस्टइंडीज़ दौरे के साथ WTC Cycle 2023-25 की शुरुआत करेगा भारत, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड से भी होगी भिड़ंत Indian team will start WTC Cycle 2023-25 with tour of West Indies and will also play with teams like Australia and England वेस्टइंडीज़ दौरे के साथ WTC Cycle 2023-25 की शुरुआत करेगा भारत, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड से भी होगी भिड़ंत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/15/c46eb5b5326045164c176785767737391686796097122582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Cricket Team's WTC Cycle 2023-25: भारतीय टीम जुलाई में वेस्टइंडीज़ का दौरा करेगी. यहां टीम इंडिया 2 टेस्ट मैचों के साथ दौरे की शुरुआत करेगी. पहला टेस्ट 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज़ के ज़रिए टीम इंडिया WTC Cycle 2023-25 की शुरुआत करेगी. इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरा संस्करण होगा. टीम इंडिया ने पिछले दोनों ही संस्करण में फाइनल खेला है. हालांकि, दोनों बार टीम को हार झेलनी पड़ी.
वेस्टइंडीज़ दौरे के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों से भी भिड़ेगी. वहीं वेस्टइंडीज़ दौरे के बाद टीम इंडिया के लिए अगला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप असाइनमेंट साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर, 2023 और जनवरी, 2024 में होगा. फिर भारतीय टीम जनवरी-फरवरी, 2024 में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए इंग्लैंड की मेज़बानी करेगी. इंग्लैंड के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ सितंबर-अक्टूबर में घरेलू टेस्ट सीरीज़ खेलेगी. इसके तुरंत बाद ही न्यूज़ीलैंड तीन टेस्ट मैचों के लिए अक्टूबर-नवंबर में भारत का दौरा करेगी.
इन सारी सीरीज़ के बाद भारतीय टीम नवंबर, 2024 और जनवरी 2025 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जो टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के असाइनमेंट का अंत होगा.
चैम्पियनशिप ने टेस्ट क्रिकेट को मजबूत किया
आईसीसी के महाप्रबंधक वसीम खान ने कहा, “इस चैम्पियनशिप ने टेस्ट मैच क्रिकेट को मजबूत किया है, खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिए संदर्भ लाया है और उच्च स्तर की प्रतिस्पर्धा है क्योंकि टीमें दो साल के चक्र के अंत में विश्व टेस्ट चैंपियन का ताज पहनने के लिए संघर्ष कर रही हैं. पिछले पांच दिनों में द ओवल में बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे और फाइनल के लिए दुनिया भर में अविश्वसनीय दर्शकों का स्तर टेस्ट क्रिकेट की निरंतर लोकप्रियता का प्रमाण है.”
बता दें कि नौ टीमों की डब्ल्यूटीसी का ढांचा बरकरार है और सभी टीमें दो साल की अवधि में तीन घरेलू और तीन विदेशी सीरीज खेलेंगी, जिसका अंत एकमात्र टेस्ट के फाइनल में होगा.
ये भी पढ़ें...
मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने रचा इतिहास, 39 साल पुराने इस खास रिकॉर्ड की बराबरी की
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)