T20 World Cup 2022: भारतीय टीम (Team India) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. टीम इंडिया अपना सेमीफाइनल मैच 10 नवंबर, गुरुवार को इंग्लैंड के साथ एडिलेड ओवल में खेलेगी. टीम 2007 में खेले गए टी20 विश्व कप में विजेता बनी थी. महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी में भारतीय टीम ने पहली बार टी20 विश्व कप उठाया था. अब इस बात को 15 साल गुज़र चुके हैं.


इस बार के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को प्रबल दावेदार माना जा रहा है. वहीं, इस विश्व कप में चार ऐसे संकेत दिखाई दे चुके हैं, जो साल 2011 में दिखाई दिए थे. जब टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप में जीत हासिल की थी. आइए जानते हैं क्या वो संकेत.


1 आयरलैंड ने इंग्लैंड को दी शिकस्त


इस साल के टी20 वर्ल्ड कप में कई उलटफेर देखने को मिले हैं. इसमें एक उलटफेर आयरलैंड का इंग्लैंड को हराना रहा है. आयरलैंड ने इस टी20 विश्व कप डकवर्थ लुईस नियम के चलते इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी. 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में भी आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराया था.


2 अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया हुई बाहर


डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही हैं. 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमें सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थीं.


3 भारत, पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड सेमीफाइनल में


टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड, भारत और पाकिस्तान ने जगह बनाई है. इनमें से तीन टीमें न्यूज़ीलैंड, भारत और पाकिस्तान 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में भी सेमीफाइनल में पहुंची थी. वहीं, टीम इंडिया चैंपियन बनी थी.


4 अफ्रीका से मिली हार


इस टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 के मैचों में भारतीय टीम ने पांच में से चार में जीत हासिल की. टीम इंडिया को सिर्फ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में भी इंडिया को अफ्रीका के खिलाफ मैच गवाना पड़ा था.


 


ये भी पढ़ें....


T20 World Cup 2022 में भारत के लिए गेम चेंजर साबित हुए सूर्यकुमार यादव, 193.96 के स्ट्राइक रेट से किया दमदार प्रदर्शन


T20 World Cup 2022: शोएब अख्तर ने साउथ अफ्रीका को शुक्रिया बोलते हुए बताया चोकर्स, उड़ाई खिल्ली, देखें वीडियो