Team India Won The 13th Consecutive ODI Series Against West Indies: भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले को 200 रनों से अपने नाम किया. इसी के साथ टीम इंडिया ने इस सीरीज को भी 2-1 से जीतने में कामयाबी हासिल की. यह भारतीय टीम की वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 13वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत है. इसी के साथ किसी एक टीम के खिलाफ लगातार द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने के अपने रिकॉर्ड को टीम इंडिया ने और भी मजबूत कर लिया है.
इस वर्ल्ड रिकॉर्ड में भारतीय टीम ने जहां पहले स्थान पर है. वहीं अब पाकिस्तान से उन्होंने अपनी दूरी और भी बढ़ा ली है. पाकिस्तान ने साल 1996 से अब तक जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार 11 वनडे सीरीज में जीत हासिल की है. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जो पिछली 13 वनडे सीरीज में जीत हासिल की है उसमें उन्होंने घरेलू जमीन पर 7 बार जब वेस्टइंडीज को उसके घर पर 6 बार मात देने में कामयाबी हासिल की है.
भारतीय टीम ने साल 2007 से इस सिलसिले को शुरू किया था, जो अब तक कायम है. वहीं पाकिस्तान ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली 10 द्विपक्षीय वनडे सीरीज में लगातार जीत हासिल की है. वहीं भारत का श्रीलंका के खिलाफ भी पिछली 10 वनडे सीरीज में हार का सामना नहीं किया है. साल 2007 में शुरू हुए इस सिलसिले को टीम इंडिया ने अब तक कायम रखा हुआ है.
भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम में शामिल युवा खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिला. ईशान किशन ने जहां बतौर ओपनर मिले मौके का लाभ उठाते हुए तीनों मैचों में अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं गेंद से कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर का कमाल देखने को मिला. इसके अलावा तीसरे वनडे में मुकेश कुमार ने भी अपनी बॉलिंग से सभी को काफी प्रभावित किया. अब दोनों टीमों के बीच 3 अगस्त से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी.
यह भी पढ़ें...