Team India's ODIs Stats: वनडे क्रिकेट इतिहास में महज 6 बार 10 विकेट से हारी है भारतीय टीम, जानें कब-कब मिली ऐसी शर्मनाक हार
Team India's ODI Records: भारतीय वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक महज 6 बार ऐसे मौके आए हैं, जब टीम इंडिया को 10 विकटों से हार मिली है.
![Team India's ODIs Stats: वनडे क्रिकेट इतिहास में महज 6 बार 10 विकेट से हारी है भारतीय टीम, जानें कब-कब मिली ऐसी शर्मनाक हार Indian team worst ODIs defeat while bat first India 10 wickets defeats list Team India's ODIs Stats: वनडे क्रिकेट इतिहास में महज 6 बार 10 विकेट से हारी है भारतीय टीम, जानें कब-कब मिली ऐसी शर्मनाक हार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/21/04ff4a4ee87396f1b6d67fa2344453a41679373590111143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India's 10 wicket defeats: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए पिछले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. यहां टीम इंडिया महज 117 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी और इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी ने बिना कोई विकेट गंवाए महज 11 ओवर में ही टारगेट चेज़ कर लिया था. यानी कंगारू टीम ने 234 गेंदें बाकी रहते ही मुकाबला जीत लिया था. यह भारत की वनडे क्रिकेट में सबसे शर्मनाक हार रही थी. भारतीय टीम आमतौर पर इतनी बुरी तरह से कभी नहीं हारती है.
1974 में भारतीय टीम ने पहला वनडे मुकाबला खेला था. तब से लेकर अब तक भारतीय टीम के वनडे क्रिकेट इतिहास के इन 49 सालों में यह केवल छठी बार है जब भारत को 10 विकेट से मात खानी पड़ी है. हालांकि इन सभी 6 हार में सबसे बुरी हार विशाखापट्टनम में ही मिली क्योंकि इस मुकाबले में कंगारू टीम ने 39 ओवर बाकी रहते मैच जीत लिया. जानें इससे पहले कब-कब भारत को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी...
- 10 जनवरी 1981 को पहली बार भारतीय टीम को वनडे क्रिकेट में 10 विकेट से हार मिली. बेंसन एंड हेजस वर्ल्ड सीरीज कप में मेलबर्न में खेला गया मुकाबला बारिश के चलते 34-34 ओवर का कर दिया गया. यहां भारतीय टीम ने 9 विकेट खोकर 112 रन बनाए, जवाब में कीवी सलामी जोड़ी ने 29 ओवर में 113 रन की नाबाद साझेदारी कर न्यूजीलैंड को जीत दिला दी.
- 5 मार्च 1997 को भारतीय टीम दूसरी बार 10 विकेट से हारी. वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 199 रन बनाए. यहां स्टुअर्ट विलियम्स और चंद्रपॉल ने 44.4 ओवर में 200 रन जड़कर विंडीज टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई.
- 22 मार्च 2000 को एक बार फिर भारतीय टीम 10 विकेट से हारी. इस बार प्रोटियाज टीम ने भारत को शर्मनाक शिकस्त दी. यह मुकाबला शारजहां में खेला गया. टीम इंडिया यहां 164 रन पर ऑलआउट हो गई. प्रोटियाज सलामी जोड़ी गैरी कस्टर्न और हर्शल गिब्स ने 29.2 ओवर में ही भारत को शिकस्त दे दी.
- 25 नवंबर 2005 को दक्षिण अफ्रीका ने फिर से भारत को 10 विकेट से हराया. इस बार प्रोटियाज गेंदबाजों ने भारतीय टीम को कोलकाता में हुए वनडे मुकाबले में 188 पर समेट दिया. स्टीव स्मिथ और एंड्र्यू हॉल ने पहले विकेट के लिए बेहद आसानी से यहां 189 रन की साझेदारी कर भारत को मात दी.
- मुंबई में 14 जनवरी 2020 को हुए वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत को 10 विकेट से मात दी. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 255 रन बनाए लेकिन वॉर्नर और फिंच ने ताबड़तोड़ अंदाज में शतक जड़ते हुए भारत को यहां 10 विकेट से हरा दिया.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)