Sania Mirza: तलाक की खबरों के बीच दुबई में डेट पर गईं सानिया मिर्जा? जानिए वायरल तस्वीर का सच
Sania Mirza Date: सोशल मीडिया पर भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जिसमें लिखा दिख रहा है, 'ब्रेकफास्ट डेट.'
![Sania Mirza: तलाक की खबरों के बीच दुबई में डेट पर गईं सानिया मिर्जा? जानिए वायरल तस्वीर का सच Indian tennis star Sania Mirza went on date in Dubai know about viral picture with Son Izhaan Sania Mirza: तलाक की खबरों के बीच दुबई में डेट पर गईं सानिया मिर्जा? जानिए वायरल तस्वीर का सच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/17/aaa81f2957057053eaf4194a18d68fc51697539127216582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sania Mirza Date In Dubai: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा बीते कुछ वक़्त से तलाक की खबरों को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं. पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी करने वाली सानिया मिर्जा दुबई में रहती हैं. अब तलाक की खबरों के बीच सानिया मिर्जा की एक तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसमें लिखा हुआ दिख रहा है, ‘ब्रेकफास्ट डेट.’ इस तस्वीर को खुद भारतीय टेनिस स्टार ने शेयर किया है.
सानिया अक्सर इंस्टाग्राम के ज़रिए अपनी ज़िंदगी के बारे में कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने जो तस्वीर शेयर की, उसने सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल उन्होंने बेटे इजहान के साथ एक तस्वीर साझा की है और इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, “ब्रेकफास्ट डेट.” इसके आगे उन्होंने हार्ट इमोजी का भी इस्तेमाल किया है. उन्होंने बेटे इजहान की टैग भी किया है.
दरअसल उन्होंने बेटे इजहान के साथ ब्रेकफास्ट डेट को इंजॉय किया. तस्वीर में सानिय और इजहान ब्लैक चश्मा लगाए हुए दिख रहे हैं. इस दौरान सानिया ब्लैक ड्रेस और इजहान व्हाइट टी-शर्ट में दिख रहे हैं.
सानिया और शोएब अलग ज़िंदगी गुज़ार रहे?
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इन दिनों सानिया मिर्जा और शोएब मलिक इन दिनों अलग-अगल ज़िंदगी गुज़ार रहे हैं. वहीं बेटे का दोनों मिलकर सह-पालन कर रहे हैं. हालांकि इस बात को न तो सानिया मिर्जा और न ही शोएब मलिक ने आधिकारिक तौर पर कंफर्म नहीं किया है. इसके अलावा दोनों की तलाक की खबरों को लेकर भी किसी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
परिणीती चोपड़ा की शादी में नज़र आई थीं सानिया
गौरतलब है कि हाल ही में सानिया मिर्जा बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीती चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की शादी में नज़र आई थीं. सानिया ने इंस्टाग्राम के ज़रिए दोनों की शादी में शिरकत की तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वो काफी सुंदर लग रही थीं. तस्वीरों के ज़रिए उन्होंने कपल को शादी की मुबारकबाद भी दी थी.
ये भी पढ़ें...
Shahid Afridi Sister Death: वर्ल्ड कप के बीच इस दिग्गज क्रिकेटर के घर पसरा मातम, बहन का हुआ निधन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)