शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे के अनुभव शेयर किए, बताया क्यों जंग के मैदान में उतरने जैसा लगा
शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट के भविष्य के तौर पर देखा जा रहा है. शुभमन गिल ने अपनी डेब्यू सीरीज में ही अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है. शुभमन गिल ने हालांकि ऑस्ट्रेलियाई दौरे के कई राज खोलते हुए बताया कि क्यों उनके मन में जंग के मैदान में उतरने जैसी भावना आई थी.
टीम इंडिया ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल की है. इंडिया की जीत में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. शुभमन गिल ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उन्हें ऐसा लग रहा था जैसे वो किसी जंग के मैदान में हैं. शुभमन गिल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया से वह यह सबक सीखकर आए कि किसी भी स्थिति में किसी को भी चुका हुआ मत मानो.
शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में डेब्यू किया था. अपनी डेब्यू सीरीज में गिल ने दो अर्धशतक की मदद से 259 रन बनाए. भारत ने चोटों की समस्या से जूझने के बावजूद यह श्रृंखला 2-1 से जीती. गिल ने कहा, '' डेब्यू मैच में जब तक क्षेत्ररक्षण कर रहा था तब तक मैं काफी सामान्य था. लेकिन जब बल्लेबाजी की बारी आई और मैं दर्शकों के शोर के बीच ड्रेसिंग रूम से पिच तक आ रहा था तो यह अलग तरह का अनुभव था. ऐसा लग रहा था जैसे जंग के लिए जा रहा हूं.''
गिल में दिखी भविष्य के सितारे की झलक
मैच शुरू होने से पहले मुख्य कोच रवि शास्त्री ने जब गिल को टेस्ट कैप सौंपी तो उन पर भावनाएं हावी हो गई थी. गिल इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला में अब तक कोई बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं लेकिन आस्ट्रेलिया दौरे पर अपने ठोस प्रदर्शन से उन्होंने दर्शाया कि आखिर क्यों उन्हें भारतीय क्रिकेट का अगला बड़ा सितारा माना जाता है.
आस्ट्रेलिया में पदार्पण के बारे में पूछने पर गिल ने कहा कि यह उनके बचपन के सपने के साकार होने की तरह था. यह पूछने पर कि आस्ट्रेलिया दौरे से क्या सबक सीखा तो गिल ने कहा, ''कुछ भी हो, आप किसी भी स्थिति में किसी को भी चुका हुआ नहीं मान सकते. हमारे टीम के इतने सारे खिलाड़ी चोटिल थे लेकिन फिर भी ड्रेसिंग रूम की सकारात्मकता कभी नहीं बदली.''
T20 वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार है इंडिया, जानें इंग्लैंड के खिलाड़ी ने क्यों किया ऐसा दावा