भारतीय टेस्ट क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा और युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने पिंक गेंद से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभ्यास करना शुरू कर दिया है. भारत और बांग्लादेश के बीच पहली बार ईडन गार्डन के मैदान पर पिंक गेंद से कोई टेस्ट मैच खेला जाएगा वो भी डे नाइट. दोनों टीमें इसकी शुरूआत 22 नवंबर से करेंगी.
कई खिलाड़ी जहां बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त थे तो वहीं पुजारा, उप-कप्तान अजिंक्य राणे और ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा के साथ हनुमा विहारी, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा इस दौरान बेंग्लुरू के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में पिंक गेंद से अभ्यास कर रहे हैं.
बता दें कि ये सभी खिलाड़ी एनसीए हेड राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में अभ्यास कर रहे हैं. इस अभ्यास का मकसद ये है कि खिलाड़ी पिंक गेंद की आदत डाले लें और फिर उन्हें टेस्ट के दौरान कोई दिक्कत महसूस न हो.
भारतीय टेस्ट स्पेशलिस्ट्स ने बेंग्लुरू में शुरू किया पिंक गेंद से अभ्यास
ABP News Bureau
Updated at:
11 Nov 2019 12:47 PM (IST)
भारतीय टीम के कई खिलाड़ी भारत और बांग्लादेश में होने वाले टेस्ट सीरीज से पहले बेंग्लुरू के एनसीए में राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में पिंक गेंद से अभ्यास कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -