Indian Test Team Record: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज़ खेल रही है. सीरीज़ के तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम 2-1 से आगे है. टीम ने नागपुर और दिल्ली में खेले गए शुरूआती दोनों टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की थी. इस सीरीज़ में भारतीय टीम का बैटिंग डिपार्टमेंट काफी कमज़ोर दिखाई दिया है. ऐसा सिर्फ इस सीरीज़ में नहीं हुआ है, बल्कि बीते तीन सालों से भारतीय टीम के टॉप-5 बल्लेबाज़ों का बैटिंग औसत काफी खराब 32.3 का रहा है.
सातवें नंबर पर मौजूद है टीम इंडिया
बीते तीन सालों में इंडियन टेस्ट टीम के टॉप-5 बैट्समैन का औसत बाकी टीमों के मुकाबले काफी खराब रहा है. टीम इंडिया इस मामले में 7वें नंबर पर मौजूद है. इस मामले में ऑस्ट्रेलिया अव्वल नंबर पर है. इस पीरियड में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के टॉप-5 बल्लेबाज़ों ने 43.7 की औसत से रन बनाए हैं.
वहीं इस मामले में न्यूज़ीलैंड 42.4 की औसत के साथ दूसरे, पाकिस्तान 40.4 की औसत के साथ तीसरे, श्रीलंका 39 की औसत के साथ चौथे, अफगानिस्तान 38.5 की औसत के साथ पांचवें, इंग्लैंड 36.2 की औसत के साथ छठे और इंडिया 32.3 की औसत के साथ सातवें नंबर पर मौजूद है.
पिछले तीन सालों में टेस्ट टीमों के टॉप-5 बल्लेबाज़ों का औसत
- ऑस्ट्रेलिया- 43.7 की औसत.
- न्यूज़ीलैंड- 42.4 की औसत.
- पाकिस्तान- 40.4 की औसत.
- श्रीलंका- 39 की औसत.
- अफगानिस्तान- 38.5 की औसत.
- इंग्लैंड- 36.2 की औसत.
- इंडिया- 32.3 की औसत.
- साउथ अफ्रीका- 30.4 की औसत.
- ज़िम्बाब्वे- 29.7 की औसत.
- बांग्लादेश- 29.2 की औसत.
- वेस्टइंडीज़- 28.8 की औसत.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहदाबाद में चौथा टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज़ का चौथा और आखिरी मैच 9 मार्च, शुक्रवार से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले इंदौर में खेले तीसरे मैच में टीम इंडिया को 9 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. हालांकि, अभी भारतीय टीम सीरीज़ में 2-1 से आगे है.
ये भी पढ़ें...