Team India: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज के दौरान ही भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test Team) इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत टीम इंडिया की टेस्ट स्क्वाड (Team India Test Squad) 16 जून को भारत से फ्लाइट पकड़ेगी. हालांकि टेस्ट टीम में शामिल केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत इस दौरान भारतीय टीम के साथ नहीं होंगे. ये तीनों खिलाड़ी टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ तीन दिन बाद यानी 19 जून को रवाना होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि ये तीनों खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 टीम की स्क्वाड का भी हिस्सा हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज 19 जून को खत्म होगी.


बर्मिंघम में खेला जाएगा टेस्ट
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच बर्मिंघम में 1 से 5 जुलाई के बीच में टेस्ट मैच खेला जाएगा. यह अगस्त-सितंबर 2021 में हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच होगा. पिछले साल हुई इस सीरीज को 4 टेस्ट मैचों के बाद रोक दिया गया था. कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के चलते आखिरी टेस्ट को पोस्टपोन कर दिया गया था. यही बचा हुआ टेस्ट अब खेला जाना है. फिलहाल इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे हैं.


भारत की टेस्ट टीम में कौन-कौन हैं शामिल?
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.


आयरलैंड दौरे के लिए 23 जून को रवाना होगी भारतीय टी-20 टीम
एक ओर जहां भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच की तैयारी के लिए लिस्सेस्टरशायर के खिलाफ वार्म-अप मैच (24-27 जून) खेल रही होगी. वहीं दूसरी ओर भारत की टी-20 टीम आयरलैंड दौरे (Ireland) पर होगी. दरअसल आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को 26 और 28 जून को दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके लिए भारतीय टी-20 टीम 23 जून को रवाना होगी. इस टीम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में शामिल केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर नहीं होंगे. हेड कोच राहुल द्रविड़ भी इस सीरीज में भारतीय टीम के साथ नहीं होंगे. ये सभी इस दौरान लिस्सेटरशायर के खिलाफ वार्म-अप मैच का हिस्सा होंगे. ऐसे में वीवीएस लक्ष्मण आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम को गाइड करते दिखाई देंगे.


यह भी पढ़ें..


Sunil Gavaskar के 10 हजारी बनने पर कपिल देव ने किया था खास इंतजाम, शराब बैन वाली जगह पर भी जुगाड़ लाए थे शैंपेन


Rishabh Pant ने बतौर विकटकीपर क्यों शुरू किया करियर? यहां मिलेगा जवाब