भारतीय टेस्ट टीम को स्पोर्ट्सस्टार एसेस पुरस्कार के दौरान 'टीम ऑफ द ईयर' के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. भारतीय टेस्ट टीम ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया में 71 साल बाद पहली बार टेस्ट सीरीज जीती थी. यह पुरस्कार समारोह ओडिशा टूरिज्म, एमआरएफ टिसोट, स्पाइस जेट, विजिट मोनाको, एलआईसी, निप्पन पेंट्स और सोनी टेन-1 के सहयोग से सोमवार को आयोजित किया गया था.
भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने टीम की तरफ से बीसीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली के हाथों से यह पुरस्कार ग्रहण किया.
इस अवसर पर गांगुली ने कहा, "टीम ऑफ द ईयर अवार्ड जीतने के लिए विक्रम और उनकी टीम को बधाई. यह एक और बड़े साल की शुरुआत है, जिसमें टी-20 विश्व कप होने वाले हैं और मुझे उम्मीद है कि यह साल भी अच्छा जाएगा."
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर (क्रिकेट) और स्मृति मंधाना को स्पोर्ट्सवूमैन ऑफ द ईयर (क्रिकेट) के पुरस्कार के लिए चुना गया. आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ को बैन के बाद राष्ट्रीय टीम में लौटने के बाद उनके शानदार प्रदर्शन के लिए चेयरमैन च्वाइस अवॉर्ड से नवाजा गया.
भारतीय टीम को मिला टेस्ट टीम ऑफ द ईयर अवार्ड
Agencies
Updated at:
14 Jan 2020 03:55 PM (IST)
भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने टीम की तरफ से बीसीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली के हाथों से यह पुरस्कार ग्रहण किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -