अजिंक्ये रहाणे ने हाल ही में इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में कहा,
टीम इंडिया के लिए शॉर्टर फॉर्मेट वनडे क्रिकेट में 90 मुकाबलों में 35.26 के औसत से 2962 रन बनाने वाले अजिंक्ये रहाणे अकसर टीम में अंदर बाहर होते रहे. लेकिन अब रहाणे को लगता है कि वो ऐसा खेल दिखाने की कोशिश करेंगे जिससे की सभी का ध्यान उनकी तरफ जाए. रहाणे ने कहा,
इसके आगे अजिंक्ये रहाणे ने शॉर्टर फॉर्मेट में अपनी वापसी पर बात करते हुए कहा,
विश्वकप पर जाने से पहले और विश्वकप के दौरान भी कई दिग्गज़ों का ये मानना था कि भारतीय मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने के लिए टीम में अजिंक्ये रहाणे जैसे अनुभवी और तकनीकी रूप से मजबूत बल्लेबाज़ को टीम में शामिल होना चाहिए था.