U19 Womens T20 WC 2023: टीम इंडिया ने श्वेता के तूफानी अर्धशतक के दम पर फाइनल में बनाई जगह, जानें कैसा रहा अब तक का करियर
न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 108 रनों की दरकार थी. श्वेता सेहरावत की शानदार पारी की बदौलत 14.2 ओवर में 2 विकेट पर 110 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया
![U19 Womens T20 WC 2023: टीम इंडिया ने श्वेता के तूफानी अर्धशतक के दम पर फाइनल में बनाई जगह, जानें कैसा रहा अब तक का करियर Indian U19 women team reaches final after defeating New Zealand in semi final IND vs NZ Match U19 Womens T20 WC 2023: टीम इंडिया ने श्वेता के तूफानी अर्धशतक के दम पर फाइनल में बनाई जगह, जानें कैसा रहा अब तक का करियर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/27/34abb645f56d92f4a96fc27c6e2e444a1674823720547143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
U19 Womens T20 WC SF: भारतीय टीम अंडर-19 वीमेंस टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई है. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया. इस तरह शेफाली वर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है. भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच की बात करें तो भारतीय टीम की कप्तान शेफाली वर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 107 रन बना सकी. इस तरह टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 108 रनों की दरकार थी.
न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में आसानी से हराया
भारतीय टीम ने 14.2 ओवर में 2 विकेट पर 110 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया के लिए श्वेता सेहरावत ने शानदार पारी खेली. श्वेता सेहरावत ने 45 गेंदों पर नाबाद 61 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके जड़े. जबकि गोंगाडी त्रिशा 5 रन बनाकर नाबाद लौटी. हालांकि, भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा सस्ते में पवैलियन लौट गई. शेफाली वर्मा 9 गेंदों पर 10 रन बनाकर पवैलियन लौट गईं. इसके अलावा सौम्या तिवारी ने 26 गेंदों पर 22 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए अन्ना ब्रोइंग को 2 कामयाबी मिली. अन्ना ब्रोइंग ने 3.2 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट झटके.
इस टूर्नामेंट में खूब गरजा है श्वेता सेहरावत का बल्ला
वहीं, इस टूर्नामेंट में श्वेता सेहरावत का बल्ला खूब बोला है. इस खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में नाबाद 92 रन बनाए. जबकि यूएई के खिलाफ नाबाद 74 रन बनाए. इसके अलावा स्कॉटलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका के खिलाफ क्रमशः 31, 21 और 13 रन बनाए. आज न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में नाबाद 61 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाई.
टूर्नामेंट में ऐसा रहा है टीम इंडिया का सफर
भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में अब तक महज एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इससे पहले टीम इंडिया ने ग्रुप मैच में साउथ अफ्रीका, यूएई और स्टॉटलैंड को हराया. हालांकि, शेफाली वर्मा की टीम को सुपर-6 राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट से हरा का सामना करना पड़ा था, लेकिन टीम इंडिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की की. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 29 जनवरी को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)