एक्सप्लोरर
Advertisement
Under 19: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 2-1 से जीता वनडे सीरीज, आखिरी मैच में मिली हार
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को भारत की अंडर-19 ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है. इससे पहले सीरीज के आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया.
ईस्ट लंदन (दक्षिण अफ्रीका): दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम ने जोनाथन बर्ड के नाबाद 88 रनों के दम पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत अंडर-19 टीम को पांच विकेट से हरा अपनी लाज बचाई. बता दें कि भारत ने शुरुआती दो मैच जीतकर पहले ही सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. आखिरी वनडे में दक्षिण अफ्रीका 193 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. इस लक्ष्य को उसने बर्ड की शानदार पारी के दम पर पांच विकेट खोकर 10 गेंद रहते ही हासिल कर लिया.
मेजबान टीम ने नौवें ओवर में ब्रायर्स परसस (15) का विकेट खो दिया था. उन्होंने बर्ड के साथ पहले विकेट के लिए 35 रनों की साझेदारी की. इसके बाद एंड्रयू लूव (31) भी बर्ड के साथ 41 रनों की साझेदारी कर आउट हो गए. लेवर्ट मांजी खाता नहीं खोल पाए.
बर्ड ने यहां से ल्यूक बेयुफोर्ट (14) के साथ 48 रन जोड़े और टीम का स्कोर 130 तक पहुंचा दिया. बेयुफोर्ट यहां आउट हो गए और उनके बाद जैक लीस ने बर्ड के साथ मिलकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. लीस का विकेट 190 के कुल स्कोर पर गिरा. बर्ड ने बाकी के जरूरी रन बना टीम को जीत दिलाई.
इससे पहले, प्रियम गर्ग की कप्तानी वाली भारत को बल्लेबाजी का न्यौता मिला. टीम ने 42 रनों के कुल स्कोर तक ही अपने तीन विकेट खो दिए थे. यहां से कप्तान प्रियम (52) और तिलक वर्मा (25) ने 58 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला.
टीम जैसे ही तीन अंकों तक पहुंची प्रियम आउट हो गए. कुछ देर बाद तिलक भी आउट हो गए. यहां से स्कोरबोर्ड में तेजी से रन नहीं जुड़े और टीम 50 ओवरों में आठ विकेट पर 192 रन ही बना सकी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement