अंडर 19 वर्ल्डकप: पहले से आखिरी तक हर ट्रेंड चीख-चीख कर दे रहा है टीम इंडिया की जीत के जश्न की गवाही
![अंडर 19 वर्ल्डकप: पहले से आखिरी तक हर ट्रेंड चीख-चीख कर दे रहा है टीम इंडिया की जीत के जश्न की गवाही Indian under 19 team wins the World Cup by defeating Australia, social media goes gaga over the victory अंडर 19 वर्ल्डकप: पहले से आखिरी तक हर ट्रेंड चीख-चीख कर दे रहा है टीम इंडिया की जीत के जश्न की गवाही](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/03142315/BeFunky-Collage-compressed1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: मनजोत कालरा के शानदार शतक से भारतीय अंडर-19 टीम ने वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत चौथी बार अंडर-19 वर्ल्डकप का खिताब जीतने वाली टीम बन गई है. इससे पहले मोहम्मद कैफ, विराट कोहली और उनमुक्त चंद की कप्तानी में भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्डकप जीता था. 217 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 38.3 ओवर में ही पूरा कर लिया.
आपको बता दें कि इस जीत के साथ ही पूरा देश जश्न में डूब गया है. जश्न मनाने के साथ-साथ आम और खास टीम को जमकर बधाई दे रहे हैं. जीत के जश्न में डूबे लोगों के जोश का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि जीत के साथ ट्विटर के सारे ट्रेंड्स इस जीत से जुड़े ट्रेंड्स में बदल गए. नीच की तस्वीर में आप खुद ये बात देख सकते हैं.
पहले नंबर का ट्रेंड- #INDvAUS
दूसरे नंबर का ट्रेंड- #U19CWC
तीसरे नंबर का ट्रेंड- #RahulDravid
चौथे नंबर का ट्रेंड- #U19WorldCupFinal
पांचवे ंनंबर का ट्रेंड- #ManjotKalra
छठे नंबर का ट्रेंड- Australia by 8
सातवें नंबर का ट्रेंड- Congratulations India
आठवें नंबर का ट्रेंड- U-19 World Cup और
नौंवे नंबर के ट्रेंड- Champions
के साथ के इन सारे ट्रेंड्स में आप देख सकते हैं कि कैसे टीम की जीत के साथ ही पूरा ट्विटर इसके रंग में रंग गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)