भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार अजिंक्य रहाणे मौजूदा समय में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलने में व्यस्त हैं. जबकि इस समय तो वो विशाखापट्टनम में टीम इंडिया के साथ खेल रहे हैं और मैदान पर अपनी पारी का इंतज़ार कर रहे हैं. ऐसे में उनके लिए जीवन की सबसे बड़ी खुशखबरी आई है.

भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य राहणे की पत्नी राधिका ने आज एक बेटी को जन्म दिया है. जबकि रहाणे नेशनल ड्यूटी पर विशाखापट्टनम में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम में हैं.

रहाणे के पूर्व साथी और टीम इंडिया के दिग्गज हरभजन सिंह ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी और साथ ही बल्लेबाज को बधाई भी दी.

हरभजन ने लिखा, "नवेले पिता अजिंक्य रहाणे को बधाई. उम्मीद है कि मां और नन्हीं परी अच्छे होंगे. जिंदगी का बेहतरीन हिस्सा अब शुरू हुआ है."




रहाणे ने अपनी बचपन की दोस्त राधिका से 2014 में शादी की थी. इसी साल जुलाई में इस जोड़े ने राधिका के गर्भवती होने की खबर साझा की थी.

अजिंक्ये रहाणे अब भारतीय टीम के उस क्लब में शामिल हो गए हैं. जिसमें पहले से ही एमएस धोनी, रोहित शर्मा, सुरेश रैना और हरभजन सिंह जैसे स्टार्स मौजूद हैं.