ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुआ टीम इंडिया का एलान, महेंद्र सिंह धोनी की हुई छुट्टी
बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है.
बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है. इसके अलावा बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैच के लिए भी टीम की घोषणा की है.
वहीं वनडे सीरीज के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भी टीम का एलान कर दिया गया है.
बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले टी-20 सीरीज़ में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जगह नहीं दी गई है. धोनी की जगह टीम में ऋषभ पंत को बातौर विकेटकीपर रखा गया है जबकि दिनेश कार्तिक को पंत के कवर के तौर पर टीम जगह मिली है.
वहीं एशिया कप के दौरान चोटिल हुए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है. हार्दिक की जगह टीम में उनके भाई क्रुणाल पांड्या को मौका मिला है. क्रुणाल के अलावा टी-20 टीम में वाशिंग्टन सुंदर और श्रेयस अय्यर को भी शामिल किया गया है.
वहीं कप्तान कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में आराम दिया गया है. कोहली की जगह टीम की कमान एक बार फिर से रोहित शर्मा के हाथों में होगी. हालाँकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित की जगह विराट कोहली फिर से टीम की कप्तानी संभालेंगे.
बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टी-20 टीम में सिर्फ़ एक बदलाव किया है. वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टीम में शमिल शाहबाज़ नदीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में जगह नहीं दिया गया है.
इसके अलावा वेस्टेइंडीज के साथ जारी पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए आखिरी के दो मैचों में केदार जाधव को टीम में शामिल किया गया है. इससे पहले जाधव एशिया कप के दौरान चोटिल होकर टीम इंडिया से बाहर हो गए थे.
इन दोनों टीमों के एलान के अलावा बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सिरीज के लिए भी टीम की घोषणा की है. भारतीय टेस्ट टीम में ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय, रोहित शर्मा और पार्थिव पटेल की वापसी हुई है.
वहीं इंग्लैंड दौरे पर टीम में डेब्यू करने वाले हनुमा विहारी और वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले पृथ्वी शॉ को भी इस टेस्ट में जगह दी गई. जबकि इंग्लैंड दौरे पर टीम में शामिल रहे करुण नायर को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद चोटिल हुए इशांत शर्मा को भी टीम में जगह मिली है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टी-20 टीम इस प्रकार है:
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और खलील अहमद, शाहबाज़ नदीम.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टी-20 टीम इस प्रकार है:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, भुवनेशव्र कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, ख़लील अहमद.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम:
विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा. ऋषभ पंत, पार्थिव पटेल, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार.