Rishabh Pant On Urvashi Rautela: पिछले कई दिनों से भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) खबरों में बनी हुई हैं. पिछले दिनों उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram Story) में लिखा था कि छोटू भैया को बैट बॉल खेलना चाहिए. अब ऋषभ पंत ने अपनी स्टोरी में इसका जवाब दिया है.
'ऐसी बात पर परेशान नहीं होना चाहिए, जिस पर आपका कंट्रोल नहीं'
दरअसल, ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि ऐसी बात पर परेशान नहीं होना चाहिए, जिस पर आपका कंट्रोल नहीं हो. बहरहाल, ऋषभ पंत के इस पोस्ट को उर्वशी रौतेला के इंस्टाग्राम स्टोरी के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है. गौरतलब है कि पिछले दिनों उर्वशी रौतेला ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वाराणसी में ऋषभ पंत ने उनसे मिलने की कोशिश की थी, लेकिन वह दोनों नहीं मिल पाए, जिसके बाद उन्होंने मुंबई में मिलने की बात कही.
'छोटू भैया को बैट बॉल पर फोकस करना चाहिए'
हालांकि, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की बातों को झूठ करार दिया और कहा कि लोग खबरों में बने रहने के लिए झूठ बोलते रहे हैं. इसके बाद दोनों के बीच सोशल मीडिया (Socail Media) पर जंग देखने को मिला. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के इंस्टाग्राम स्टोरी के बाद उर्वशी रौतेला ने पलटवार किया, उन्होंने कहा कि छोटू भैया को बैट बॉल पर फोकस करना चाहिए. दरअसल, अब ऋषभ पंत के इस स्टोरी को पलटवार के तौर पर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
IND VS ZIM: जिम्बाब्वे के इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम को दी बड़ी चेतावनी, कहा- 2-1 से जीतेंगे सीरीज