(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs ENG 2022: ऋषभ पंत के शानदार शतक पर फैंस ने कुछ यूं किया रिएक्ट, देखें सोशल मीडिया रिएक्शन
Edgbaston Test में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 111 गेंदों पर 20 चौके और 4 छक्के की मदद से 146 रन बनाए.
Fans Reactions On Rishabh Pant Century: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच एजबेस्टन (Edgbaston) में खेला जा रहा है. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इस मैच में शानदार पारी खेली. उन्होंने 111 गेंदो पर 146 रन बनाए. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी इस पारी के दौरान 20 चौके और 4 छक्के लगाए.
इस मैच में भारतीय टीम (Indian Team) 97 रनों पर अपने 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भारतीय को संभाल लिया. दोनों खिलाड़ियों के बीच छठे विकेट के लिए 200 रनों से ज्यादा की साझेदारी हुई. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 111 बॉल पर 146 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद जो रूट (Joe Root) की गेंद पर स्लिप में आउट हुए. वहीं, इस मैच में शानदार पारी खेलने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की फैंस सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब तारीफ कर रहे हैं.
The word "great" sits comfortably on this innings. What a player. #RishabhPant
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) July 1, 2022
Rahul Dravid'c reaction on Rishabh Pants century tell you how important this century was for the team.#RishabhPant #INDvsENG pic.twitter.com/TQCakHbjnD
— Cricket Holic (@theCricketHolic) July 1, 2022
Rahul Dravid celebrating on Pant's Hundred can bring smile on every cricket fan out there. ☺️
— Gaurav Jain (@gauravjain1603) July 1, 2022
Absolute gold ❤️🧡#ENGvsIND #RishabhPant pic.twitter.com/kxKA35N638
Rishabh Pant will be the all format captain of India & we will dominate world cricket under him 🇮🇳#RishabhPant #CricketTwitter #IndvsEng #INDvENG pic.twitter.com/EyR6q2gmcy
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) July 1, 2022
You gotta be Rishabh Pant to make Rahul Dravid celebrate like that, what a knock!#RishabhPant #pant pic.twitter.com/jZzv16dKXy
— Gabba Ka Papa 🔰🌟 (@riseup_pant) July 1, 2022
जो रूट की बॉल पर आउट हुए पंत
वहीं, अगर मैच की बात करें तो भारतीय टीम (Indian Team) ने खराब शुरूआत के बाद शानदार वापसी करते हुए खबर लिखे जाने तक 7 विकेट पर 323 रन बना लिए हैं. इस वक्त भारतीय ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jaedja) 68 जबकि मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) बिना कोई रन बनाए क्रीज पर हैं. इंग्लैंड (England) के लिए जेम्स एंडरसन (James Anderson) सबसे कामयाब बॉलर रहे. जेम्स एंडरसन (James Anderson) अब तक 19 ओवर में 52 देकर 3 खिलाड़ियों को पवैलियन का रास्ता दिखा चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs ENG, 5th Test Live: भारत का 7वां विकेट गिरा, शार्दुल एक रन बनाकर आउट
IND vs ENG: मोईन अली ने मोर्गन की जमकर की तारीफ, बताया उनमें और धोनी में क्या है समानता