Fans Reactions On Rishabh Pant Century: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच एजबेस्टन (Edgbaston) में खेला जा रहा है. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इस मैच में शानदार पारी खेली. उन्होंने 111 गेंदो पर 146 रन बनाए. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी इस पारी के दौरान 20 चौके और 4 छक्के लगाए.


इस मैच में भारतीय टीम (Indian Team) 97 रनों पर अपने 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भारतीय को संभाल लिया. दोनों खिलाड़ियों के बीच छठे विकेट के लिए 200 रनों से ज्यादा की साझेदारी हुई. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 111 बॉल पर 146 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद जो रूट (Joe Root) की गेंद पर स्लिप में आउट हुए. वहीं, इस मैच में शानदार पारी खेलने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant)  की फैंस सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब तारीफ कर रहे हैं.






















जो रूट की बॉल पर आउट हुए पंत


वहीं, अगर मैच की बात करें तो भारतीय टीम (Indian Team) ने खराब शुरूआत के बाद शानदार वापसी करते हुए खबर लिखे जाने तक 7 विकेट पर 323 रन बना लिए हैं. इस वक्त भारतीय ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jaedja) 68 जबकि मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) बिना कोई रन बनाए क्रीज पर हैं. इंग्लैंड (England) के लिए जेम्स एंडरसन (James Anderson) सबसे कामयाब बॉलर रहे. जेम्स एंडरसन (James Anderson) अब तक 19 ओवर में 52 देकर 3 खिलाड़ियों को पवैलियन का रास्ता दिखा चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG, 5th Test Live: भारत का 7वां विकेट गिरा, शार्दुल एक रन बनाकर आउट


IND vs ENG: मोईन अली ने मोर्गन की जमकर की तारीफ, बताया उनमें और धोनी में क्या है समानता