Wriddhiman Saha On Boria Majumdar: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने इस साल 19 फरवरी के दिन ट्विटर (Twitter) पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया. इस ट्वीट में भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि पत्रकार बोरिया मजूमदार (Boria Majumdar) वाट्सअप्प चैट (Whatsapp Chat) के दौरान गलत भाषाओं का प्रयोग कर रहे हैं. उन्होंने पत्रकार बोरिया मजूमदार (Boria Majumdar) के साथ वाट्सअप्प चैट (Whatsapp Chat) का स्क्रीनशॉट (Screen Shot) ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया. दरअसल, भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि बोरिया मजूमदार (Boria Majumdar) ने उन्हें इंटरव्यू (Interview) देने के लिए कहा, लेकिन जब वह तैयार नहीं हुए तो उन्होंने कहा कि यह मेरा व्यक्तिगत अपमान है और भविष्य में तुम्हारा इंटरव्यू (Interview) कभी नहीं करूंगा.


'बोरिया मजूमदार ने पहले भी कई बार ऐसा किया'


भारतीय क्रिकेटर रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) के आरोप के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने पत्रकार बोरिया मजूमदार (Boria Majumdar) को 2 साल के लिए बैन कर दिया. अब इस मामले पर तकरीबन 4 साल बाद रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दरअसल, यह कोई पहली बार नहीं था, जब पत्रकार बोरिया मजूमदार (Boria Majumdar) ने उनके साथ ऐसा किया हो. इससे पहले भी वह कई बार ऐसा कर चुके हैं. साहा ने आगे कहा कि मेरा मकसद यह दिखाना था कि एक पत्रकार इंटरव्यू के लिए क्या कुछ कर सकता है. उन्होंने मेरे साथ पहले भी ऐसा किया है.


'बोरिया मजूमदार को अपनी गलती पर अफसोस नहीं'


रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने कहा कि पत्रकार बोरिया मजूमदार (Boria Majumdar) ने मेरे साथ पहले भी ऐसा किया, लेकिन मैं उस वक्त बीसीसीआई (BCCI) के साथ कॉन्ट्रेक्ट (Contract) में था, इस वजह से मैंने कोई कदम उठाना उचित नहीं समझा. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई (BCCI) ने बोरिया मजूमदार (Boria Majumdar) मामले पर कमिटी से जांच करवाई और सजा सुनाई, यह शानदार फैसला है. रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने कहा कि इस विवाद के बाद भी पत्रकार बोरिया मजूमदार (Boria Majumdar) को किसी तरह का कोई अफसोस नहीं है.


ये भी पढ़ें-


Dinesh Karthik के टी20 विश्व कप टीम में शामिल होने को लेकर Sunil Gavaskar ने की बड़ी भविष्यवाणी, जानिए क्या कहा


ICC Test All Rounder Ranking: अश्विन-होल्डर और स्टोक्स को पीछे छोड़ दूसरे नंबर पर पहुंचे शाकिब, जडेजा की बादशाहत कायम