IND vs AUS Test 2023: भारतीय टीम के लिए मुश्किल बन रहे हैं केएस भरत? पूरी नहीं कर रहे ऋषभ पंत की कमी, देखें आंकड़े
Border-Gavaskar Trophy 2023: इन दिनों खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएस भरत अब तक फ्लॉप दिखाई दिए हैं. उन्हें पंत की गैरमौजूदगी में टीम में शामिल किया गया था.
![IND vs AUS Test 2023: भारतीय टीम के लिए मुश्किल बन रहे हैं केएस भरत? पूरी नहीं कर रहे ऋषभ पंत की कमी, देखें आंकड़े Indian wicketkeeper batsman KS Bharat has been flop in IND vs AUS 2023 Test series he is not making up for Rishabh Pant's deficiency IND vs AUS Test 2023: भारतीय टीम के लिए मुश्किल बन रहे हैं केएस भरत? पूरी नहीं कर रहे ऋषभ पंत की कमी, देखें आंकड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/03/0fbf8e1315346e506fbddddf72f82fba1677814342444582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Border-Gavaskar Trophy 2023, KS Bharat: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के लिए टीम में बड़े बदलाव किए गए थे. बैकअप विकेटकीपर केएस भरत ने इस सीरीज़ के ज़रिए अपना टेस्ट डेब्यू किया और ईशान किशन को बतौर बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम का हिस्सा बनाया गया. टेस्ट क्रिकेट में पंत टीम के लिए शानदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं. लेकिन क्या केएस भरत, ऋषभ पंत की कमी पूरी कर रहे हैं? आइए जानते हैं अब तक उनका प्रदर्शन कैसा रहा है.
सीरीज़ में ऐसे रहे केएस भरत के आंकड़े
केएस भरत ने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया था और अब तक वो सीरीज़ के तीनों मैचों में टीम का हिस्सा रहे हैं. तीन मैचों की 5 पारियों में भरत के बल्ले से महज़ 14.25 की औसत से 57 रन निकले हैं. इसमें उन्होंने नागपुर टेस्ट में 8, दिल्ली टेस्ट में 6 और 23* तथा इंदौर टेस्ट में 17 और 3 रन बनाए हैं.
पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऐसे थे पंत के आंकड़े
2020-21 में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऋषभ पंत ने कुल 3 मैचों की 5 पारियों में 68.50 की औसत से कुल 274 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए थे. वहीं, पंत ने गाबा मे खेले गए सीरीज़ के आखिरी मैच में 89 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी. उनकी इस अहम पारी मे कुल 9 चौके और 1 छक्का शामिल रहा था.
दोनों के आंकड़े देख यही लग रह है कि इस बार भारतीय टीम को ऋषभ पंत की काफी कमी खली है. ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन के सामने शानदार लय में दिखते हैं. पंत स्पिन बॉलिंग को काफी आक्राम रूप में खेलते हैं. अब तक टेस्ट क्रिकेट में पतं, लियोन की गेंदबाज़ी पर 45.8 की औसत और 66 के स्ट्राइक रटे से कुल 229 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)