Ishan Kishan Return In Indian Cricket: ईशान किशन (Ishan Kishan) बीते कुछ वक़्त से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच 2023 में खेला था. इन दिनों टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ खेल रही है और उससे पहले दोनों के बीच टी20 सीरीज़ खेली जा चुकी है. ईशान को दोनों ही सीरीज़ में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाया गया. तमाम मुश्किलों का सामना कर चुके ईशान किशन अब वापसी के लिए तैयार दिख रहे हैं. 


ईशान ने 2023 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मानसिक थकान के चलते ब्रेक लिया था. अफ्रीका दौरे से वापस आने के बाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ से घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया था, जिसके चलते किशन को अपना सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट गंवाना पड़ा था. हालांकि अब ईशान किशन वापसी के मूड में दिख रहे हैं.


बन सकते हैं कप्तान


कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि ईशान को झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन ने 25 प्री-सीजन संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया है. क्रिकबज की रिपोर्ट में बताया गया कि ईशान किशन आने वाले घरेलू सीज़न में झारखंड की तरफ से खेलने के लिए तैयार हो गए हैं. बात सिर्फ खेलने तक सीमित नहीं रह सकती है, बल्कि विकेटकीपर बल्लेबाज़ को झारखंड की कप्तानी भी सौंपी जा सकती है. रिपोर्ट में बताया गया कि ईशान ने अपनी उपलब्धता के बारे में झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन बता दिया है. 


रिपोर्ट में इस बात का जिक्र भी किया गया कि सिलेक्टर्स ने ईशान से बात की. विकेटकीपर बल्लेबाज़ को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी गई है, जिस पर वह राज़ी हो गए हैं. 


अब तक ऐसा रहा ईशान किशन का अंतर्राष्ट्रीय करियर 


गौरतलब है कि ईशान किशन भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने अब तक 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट में उन्होंने 78 रन बना लिए हैं. इसके अलावा वनडे में ईशान के बल्ले से 933 और टी20 इंटरनेशनल में 796 रन निकल चुके हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


Paris Olympics 2024 Badminton: लक्ष्य सेन ओलंपिक में करेंगे मेडल पक्का? डेनमार्क के शटलर से है मुकाबला, जानें किसका पलड़ा भारी