KL Rahul After Injury: आज टीम इंडिया एशिया कप में सुपर-4 का पहला मुकाबला खेलेगी. यह मैच पाकिस्तान के खिलाफ कोलंबो में होगा. इस मैच से पहले भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल की वापसी हो चुकी है. आईपीएल 2023 में चोटिल होने वाले केएल राहुल ने वापसी के बाद अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने बताया कि इंजरी के दौरान और उसके बाद उन्हें किन-किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा. राहुल को थाई में इंजरी हुई थी.


राहुल ने ‘बीसीसीआई टीवी’ से अपनी इंजरी के बारे में बात की. उन्होंने वापसी को लेकर कहा, “मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. ज़ाहिर है, टीम के वापस आना अच्छा है. सब कुछ वक़्त पर हो गया. इसलिए, मैं खुश हूं कि मैं सभी बॉक्स टिक कर पाया.”


विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने सर्जरी के बारे में बात की. उन्होंने कहा, “जब आपकी सर्जरी होती है, तो सबसे ज़रूरी चीज़ होती है कि आप इस बात की रिस्पेक्ट करें कि आपने अपनी बॉडी को किसी बड़ी चीज़ में डाला है, आपकी बड़ी सर्जरी हुई है, तो आपको उसकी रिस्पेक्ट करना होता और बॉडी को रिकवर होने का वक़्त दें.” उन्होंने आगे कहा कि उन्हें दोबारा टच में आने के लिए कुछ हफ्ते चाहिए होते हैं.


भारतीय खिलाड़ी ने आगे कहा, “बड़ी चीज़ यह थी कि मैं अपनी बॉडी में कॉन्फिडेंट महसूस करूं और दर्द से फ्री हो जाऊं. मुझे पता था कि मैं वापस आ रहा था और मुझे विकेटकीपिंग भी करनी है. ये फिजियो और मेरे लिए बड़ी चिंता की बात थी. उस डर और उस दर्द से छुटकारा पाना बड़ी चुनौती थी.”


भारतीय बल्लेबाज़ ने बताया कि उन्हें किस तरह की मानसिक लड़ाई का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा, “आप बड़ी मानसिक लड़ाई लड़ते हैं जहां आप हमेशा ये सोचते रहते हैं कि मैं दर्द महसूस कर सकता हूं और जब आप उस मानसिकता में होते हैं, तो आप स्किल पर फोक्स करने की शुरुआत नहीं कर सकते.”






 


ये भी पढ़ें...


IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर गुड न्यूज, साफ मौसम की वजह से सही समय पर शुरू होगा मैच